जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद संजय सिंह के घर ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में छापे मारी की है। इसी दौरान संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, जब उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला तो ईडी इस तरह का हथकंडा अपना रही है।
उन्होंने कहा कि ‘मैं ईडी और केंद्र सरकार के इस हथकंडे के आगे न झुकेंगे और न ही रुकेंगे।
#WATCH | Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh alleges ED raids are being conducted at the premises of his colleagues Ajit Tyagi and Sarvesh Mishra. pic.twitter.com/P2BICTr45D
— ANI (@ANI) May 24, 2023
दरअसल, संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, मैंने ईडी और मोदी सरकार की तानाशाही को पूरे देश में उजागर किया। इस बात का सच पूरे देश के सामने रखा कि कैसे ईडी अपनी संस्था और ताकत का गलत इस्तेमाल करके शराब घोटाले में लोगों को फंसाने की कोशिश कर रही है।
जब उन्हें ईडी को मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला तो उससे उन्होंने गलती मानी और अब मेरे सहयोगियों के पीछे पड़ गए हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि, आज सुबह मामूल चला कि मेरे साथियों के घर पर छापेमारी हुई। मैं ईडी को बता देना चाहता हूं किसी भी तरीके से कोई हथकंडा अपना लो तुम्हारे सामने न झुकेंगे न रुकेंगे और न ही मोदी सरकार के इस हथकंडे के आगे। साथ ही कहा कि आपसे लड़ेंगे और आपको उजागर करेंगे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1