-
टीपी नगर की पुलिस नेपाल हुई रवाना
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बिल्डर और पूर्व सभासद प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी के घर करोड़ों की चोरी करने वाला बल बहादुर को नेपाल पुलिस ने पकड़ लिया है। ट्रांसपोर्ट नगर की पुलिस बल बहादुर से जेवरात बरामदगी के लिए नेपाल जायेगी। इससे पहले नेपाल पुलिस ने बल बहादुर के रिश्तेदार को पकड़ कर लाखों का मॉल बरामद कराया था।
टीपीनगर थाना पुलिस बल बहादुर से पूछताछ के लिए नेपाल रवाना हो गई है। 20 नवंबर 2022 को कमलानगर कालोनी टीपी नगर थाना क्षेत्र निवासी बिल्डर प्रदीप गुप्ता के घर उनके ही नेपाली नौकर बल बहादुर ने चोरी कर ली थी। नेपाली नौकर बल बहादुर ने अपने तीन साथियों सुरेंद्र कटवाल उर्फ बिलकिट, लालभुल और लक्ष्मण के साथ मिलकर बड़ी चोरी अंजाम दिया था।
नेपाली नौकरों के इस गैंग ने सुरक्षा गार्ड को नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर दिया था। एसटीएफ ने बरेली में आरोपित लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया। बल बहादुर से पहले उसके साथी लक्ष्मण को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि बल बहादुर से आभूषण बरामद करने के लिए टीपी नगर पुलिस की टीम नेपाल के लिए रवाना कर दी गई है। साथ ही उसके अन्य साथियों के भी तलाश की जाएगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1