Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

भारत ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। विश्व टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप के 2021-2023 के फाइनल में भारत का सामना आस्ट्रेलिया से है।

बता दें कि 13 करोड़ 21 लाख (1,600,000 अमेरिकी डॉलर) के करीब फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को पुरस्कार राशि के तौर पर मिलेंगे। साथ ही 06 करोड़ 60 लाख (8,00,000 अमेरिकी डॉलर) के करीब उप विजेता टीम को मिलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। भारतीय टीम 2013 के बाद पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहेगी। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

उधर, टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ चुकी है। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी क्रीज पर है।

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने शानदार शुरुआत की है और पहले ओवर में कोई रन नहीं दिया। दूसरे छोर पर सिराज भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बना हुआ है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं मिला है। रवींद्र जडेजा भारतीय टीम में शामिल एकमात्र स्पिन गेंदबाज हैं। वहीं, अजिंक्य रहाणे लंबे समय बाद टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

आईसीसी ने इस मैच के लिए दो पिच तैयार की हैं। इंग्लैंड में तेल उत्खनन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ओवल की पिच खराब करने की धमकी दी है। इससे निपटने के लिए आईसीसी ने दो पिच तैयार की हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता  किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  ।चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img