Friday, May 17, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsRoorkeeकेंद्रीय विद्यालय-2 में जी-20 जनभागीदारी कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

केंद्रीय विद्यालय-2 में जी-20 जनभागीदारी कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 रुड़की में पिछले हफ्ते भर से जी-20 शिखर सम्मेलन से संबंधित जनभागीदारी अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यह गतिविधियां विद्यालय में अवकाश के चलते हुए अधिकांश ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हो रही हैं।

ज्ञातव्य है कि वर्ष 2023 के लिए भारत को समूह- 20 का अध्यक्ष बनाया गया है तथा इससे संबंधित देशों का सम्मेलन भी भारत में ही आयोजित किया गया है। इन कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार तथा आम आदमी तक पहुंचाने के लिए जनभागीदार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें केंद्रीय विद्यालयों के बच्चे शिक्षक, शिक्षिकााएं एवं अभिभावक भी इन गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।

14 2

विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि इन कार्यक्रमों की अंतर्गत अब तक मूलभूत साक्षरता एवं अंक ज्ञान (FLN) से संबंधित विभिन्न वीडियो केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 रुड़की के बच्चों को ऑनलाइन दिखाई गई हैं।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं मूलभूत साक्षरता एवं अंक ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत पोस्टर एवं नारा लेखन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन भी पर्यावरण दिवस पर किया गया था। वर्तमान में विद्यालय में जुड़ो का एक प्रशिक्षण कैंप भी विद्यालय में चलाया जा रहा है ।

विद्यालय के अनुसार केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 के बच्चे अभिभावक एवं शिक्षक, शिक्षिकाएं इन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं तथा ग्रीष्म अवकाश होने के उपरांत भी जनभागीदारी के लिए जागरूकता पैदा कर रहे हैं।

विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकगण प्रियंका सिंघल, हरीश, चंद्र भट्ट, घनश्याम बादल, किशन सिंह राणा, हरेंद्र कुमार, इंदु सैनी, पुरुषोत्तम शर्मा, दीपक शर्मा तथा संगीता पवार आदि बच्चों को इन कार्यक्रमों के लिए निरंतर प्रोत्साहित एवं प्रशिक्षित कर रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
- Advertisement -

Recent Comments