Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

दिल्ली के कोंचिग में सेंटर में लगी आग, दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज गुरूवार को राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके से आग लगने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि, इलाके के कोचिंग सेंटर में भीषण आग लग गई। वहीं, सूचना पर पहुंची दमकल की 11 गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग लगाने का प्रयास कर रहीं है। दरअसल, आग लगने से कोचिंग सेंटर में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि सभी छात्रों को बचा लिया गया है।

अपनी जान बचाने के लिए कोचिंग सेंटर में मौजूद छात्र रस्सी से कूदते हुए दिख रहें हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया है। जिसमें देख सकते हैं कि कैसे एक के बाद एक छात्र रस्सी से नीचे बाहर की तरफ लटके हुए हैं और नीचे की तरफ एक के बाद एक कूद रहे हैं। कोचिंग सेंटर के चार छात्र घायल बताए जा रहे हैं।

बता दें कि मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास गयाना भवन है, जहां पर आग लगी है। दमकल की कुल 11 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। राहत बचाव अभियान जारी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img