नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड की मोस्ट अपकमिंग और हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरूष का लोग बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म कल यानि शुक्रवार 16 जून को पर्दे पर रीलीज होने जा रही है।
दरअसल इस फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है जिसमें एक्टर प्रभास ने भगवान राम का किरदार निभाया है और एक्ट्रेस कृति सेनन ने माता सीता यानि जानकी का किरदार निभाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बताया गया है कि, फिल्म निर्माताओं ने तकरीबन 100 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च करके फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स पर फिर से काम किया, जिससे आदिपुरुष अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक बन गई है।
वहीं, इस चर्चित फिल्म को लेकर बीते दिनों एक खबर आई थी कि मेकर्स ने इसके लिए हर थिएटर में एक सीट छोड़ने का एलान किया है। इसी खबर को लेकर यह अपडेट आया है कि, अब वह सीट खाली नहीं बल्कि हनुमान जी के लिए छोड़ी जाएगी।
लगेगा भगवान का आसन
खबरों के अनुसार भगवान हनुमान के लिए आरक्षित सीटें खाली नहीं होंगी। मिराज और आईनॉक्स जैसी मल्टीप्लेक्स चेन थिएटर्स में भगवान के लिए एक छोटा आसन लगाने जा रही हैं, जिस पर हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर रखी जाएगी और मूर्ति या चित्र पर पुष्प अर्पित किए जाएंगे व फूल को रोज बदला जाएगा।
पहली पंक्ति में कोने में होगी
बॉलीवुड से मिली जानकारी के अनुसार, ‘डिस्ट्रीब्यूटर्स ने थिएटर्स को ऐसा करने का निर्देश तो नहीं दिया है, लेकिन भगवान हनुमान की भक्ति के कारण वह इसे अपने दम पर कर रहे हैं। डिस्ट्रीब्यूटर्स के निर्देश के अनुसार, श्री हनुमान के लिए आरक्षित की जाने वाली सीट पहली लाइन में कोने में होगी।
कोई भी सीट पर कब्जा न करे
पीवीआर भी कुछ ऐसा ही करने की उम्मीद जता रहा है। कुछ सिंगल स्क्रीन और अन्य मल्टीप्लेक्स चेन भी इसका पालन कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि सीट पर मूर्ति या तस्वीर को रखा जाएगा ताकि कोई भी सीट पर कब्जा न करे या उसे पीछे से लात न मारे और न ही कचरा फेंके।
बता दें ,कि इस फिल्म का पहला टीजर पिछले साल दशहरे के दौरान अयोध्या में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया था।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1