Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

अराजक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर: एडीजी

  • एडीजी ने कांवड़ यात्रा की समीक्षा बैठक कर दिए दिशा निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पुलिस लाइन स्थित सभागार में आगामी कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए पुलिस अफसरों द्वारा तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र व एसएसपी ने बैठक कर समस्त एसपी और सीओ के साथ कांवड़ यात्रा की तैयारी पर चर्चा की गई।

एडीजी राजीव सब्बरवाल ने कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए सभी पुलिस अफसरों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंनें कहा कि इस बार कांवड़ यात्रा पर सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से पैनी नजर रखी जायेगी। किसी भी हाल में अराजक तत्वों से निपटा जायेगा। वहीं, डीजे संचालकों को तेज आवाज में डीजे न बजाने के लिए भी दिशा निर्देश जारी किये।

01 1

डीजे बजाने के लिए संचालकों को 75 या 80 डेसीबल के हिसाब से उसको आवाज में बजाने की अनुमति दी जायेगी। वहीं, कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह के वाहनों को चलने की अनुमति नहीं दी जायेगी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात नोडल अधिकारी जितेन्द्र श्रीवास्तव कांवड़ यात्रा व एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह, एसपी क्राइम अनित कुमार व समस्त सीओ मौजूद रहे।

कांवड़ यात्रा को लेकर विद्युत विभाग ने की तैयारी

कांवड़ यात्रा को लेकर विद्युत विभाग तैयारियों में जुट गया है। इस दौरान शहर व बाइपास से गुजरने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया गया। चार जुलाई से शुरू हो रहे श्रवण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर विद्युत विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार को विभाग व निजी कंपनी के अधिकारियों ने बाइपास स्थित कांवड़ मार्ग पर लगे विद्युत पोलों पर पॉलिथिन लपेटने का कार्य करने के लिए मौका मुआयना किया।

इस दौरान कांवड़ मार्ग पर लगे 2792 विद्युत पोलों को चिन्हित किया गया है। साथ ही पूरे शहर में खुले में रखे ऐसे 32 ट्रांसफार्मरों जिनसे हादसा हो सकता है उन्हें बल्लियां लगाकर सुरक्षित करने की मुहिम की शुरुआत की गई है। सावन माह में लगातार बरसात होती रहती है, साथ ही इस मौसम में दूर-दूर से शिवभक्त हरिद्वार व ऋषिकेश से गंगाजल लेकर आते है। ऐसे में शिवभक्त किसी भी हादसे का शिकार न हो इसके लिए विद्युत विभाग तैयार है। श्रवण मास के दौरान बड़ी संख्या में शिवभक्त औघड़नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचते है।

02

इस दौरान कांवड़ियों की भी खासी भीड़ मंदिर में जल चढ़ाने के लिये रहती है। विद्युत विभाग ने औघड़नाथ मंदिर के पास रखे खुले ट्रांसफार्मर को बल्लियां लगाकर कवर कर दिया है। साथ ही 250 केवी का ट्रांसफार्मर रिजर्व रखा गया है। हालांकि 100 केवी का ट्रांसफार्मर मंदिर में पहले से ही लगा है, लेकिन यदि इसमें कोई फाल्ट हो जाए तो शिवभक्तों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए एक ट्रांसफार्मर रिजर्व रखा गया है।

वहीं, इस संबंध में राजेन्द्र बहादुर, अधीक्षण अभियंता, शहर का कहना है कि शिवभक्तों को कांवड़ लाते समय रास्ते में किसी तरह की परेशानी न हो साथ ही हादसे से बचाने के लिए विभाग तैयार है। औघड़नाथ मंदिर में किसी भी तरह विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसकी भी तैयारी की गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: सुंगरपुर बेहड़ा गांव में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता | नांगल सोती: बुधवार की रात नांगल थाना...

आलू का पिछेती झुलसा रोग

लेट ब्लाइट एक ऐसी बीमारी है जो आलू, टमाटर...
spot_imgspot_img