- दोपहर 12 बजे बेगमपुल स्थित गोपाल दी हट्टी में बदमाशों ने दुकान मालिक को बंधक बनाकर तिजोरी में रखे लाखों के जेवरात लूटे
- बेखौफ बदमाश लूट के बाद दुकान से डीवीआर और मोबाइल ले गए
- 20 मिनट तक होती रही लूटपाट, चंद कदमों की दूरी पर बैठे थे एडीजी और आईजी
- बदमाशों को पकड़ने के लिये लगाई गई 10 टीमें, पल्लवपुरम में मिली थी लोकेशन
- व्यापारी नेताओं ने जताई नाराजगी, कहा सर्राफ ही चल रहे निशाने पर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुल स्थित गोपाल डी हट्टी में दो बदमाशों ने हथियार की नोंक पर मालिक राजीव कपूर को कब्जे में लेकर लाखों की कीमत के जेवरात और नगदी लूट ली। बदमाश लूट के बाद डीवीआर और मोबाइल लेकर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही आईजी, एसएसपी और एसपी सिटी आदि मौके पर पहुंचे।
एसएसपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस की 10 टीमें लगाई है। लूट के थोड़ी देर बाद बदमाशों की लोकेशन पल्लवपुरम क्षेत्र में मिली थी। सर्राफ के साथ हुई लूट से खफा संयुक्त व्यापार संघ ने पुलिस अधिकारियों से जमकर नाराजगी जाहिर की और बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की।
घटना दोपहर 12 बजे की है। बेगमपुल पर गोपाल डी हट्टी शोरूम है। इसके मालिक तिलक रोड निवासी राजीव कपूर है। शोरूम में घटना के वक्त राजीव कपूर थे। छोटा भाई अमन कपूर दांत के डाक्टर के पास गया था। नौकर वंश सदर घर का सामान लेने गया था। तभी दो बदमाश शो रूम में घुसे और सर्राफ राजीव कपूर को कब्जे में लिया। बदमाशों ने तमंचा राजीव कपूर के कनपटी पर लगाया और अंदर ले गए।
इसके बाद राजीव कपूर के दोनो हाथ बांधने के बाद उनका मोबाइल कब्जे में ले लिया। बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी और पूछा कि जेवर और नकदी कहां रखी है। एक बदमाश गेट के पास रहा तो दूसरे बदमाश ने तिजोरी खुलवाई और उसमें रखे सोने और हीरे के सारे जेवरात बटोर लिए। बदमाशों ने जाते समय काउंटर के नीचे बने गल्ले में रखी नकदी भी बटोर ली। दोनो बदमाश डीवीआर और मोबाइल लिया और हवा में तमंचा लहराते हुए खिड़की के रास्ते से फरार हो गए।
लूट की सूचना मिलते ही आईजी नचिकेता झा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी क्राइम अनित कुमार और एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह आदि पहुंचे और राजीव कपूर से जानकारी ली। थोड़ी देर में संयुक्त व्यापार संघ के दोनो अध्यक्ष अजय गुप्ता, नवीन गुप्ता, सरदार दलजीत सिंह, संजय जैन, पूर्व अध्यक्ष अरुण वसिष्ठ पहुंचे। बाद में कैंट विधायक अमित अग्रवाल आदि भी पहुंच गए। पुलिस ने शोरूम के नौकर वंश को अपने साथ ले गई।
जंग लगे तमंचे और चाकू से की वारदात
बदमाशों ने शोरूम में लूट की वारदात के लिए दिमाग का इस्तेमाल किया था। बदमाशों के पास जंग लगे तमंचे और चाकू थे। जिस वक्त एक बदमाश ने अपना चाकू निकाला तो वो पूरी तरह से जंग लगा हुआ था। यही हालत तमंचे की थी लेकिन सर्राफ अकेले थे इस कारण बदमाशों के दबाव में आ गए।
सड़क पर पुलिस, लूट कर रहे बदमाश
सवाल उठ रहा है कि जब कांवड़ यात्रा के चलते पुलिस अधिकारी सड़कों पर हैं लेकिन, इसके बावजूद वारदातें नहीं थम रहीं हैं। बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात करके पुलिस को चुनौती दी है। बदमाश सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गए हैं। फिलहाल पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुल पर गोपाल दी हट्टी ज्वेलर्स शॉप में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की। घटना के समय बेगमपुल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। उसके बाद भी बदमाश वारदात कर निकल गए।
नौकर वंश से पूछताछ
सर्राफ व्यापारी राजीव कपूूर के नौकर वंश पुत्र पप्पू निवासी भगवतपुरा को पुलिस ने पूछताछ के तौर पर हिरासत में लिया है। घटना से कुछ समय पहले नौकर वंश सदर बाजार में सब्जी व फल लेने गया था। नौकर ने बताया कि उसे सब्जी फल लेने के लिए बाजार भेज दिया था। पुलिस ने घटना के बाद सबसे पहले नौकर वंश को हिरासत में ले लिया।
पुलिस नौकर से पूछताछ कर रही है। बताते हैं नौकर को दो महीने पहले शोरुम पर रखा था। वहीं नौकर ने बताया कि इससे पहले वह ईव्ज चौराहा स्थित ईवज हॉस्पिटल आईवीएफ में काम करता था। उसने बताया कि वह पहले लिसाड़ी गेट में रहता था। लेकिन उसके बाद वह अपने चाचा के यहां भगवतपुरा में रहने लगा।
सटीक मुखबिरी
घटना करने से पहले बदमाशों को पूरी जानकारी थी कि शोरुम के अंदर इस समय अकेले राजीव कपूर हैं । उन्हें मालूम था कि इस समय शोरुम में राजीव कपूर के भाई और नौकर नहीं है। इसलिए बदमाश भी दो संख्या में पहुंचे। सवाल यही है कि अकेले सर्राफ को कवर करने के लिए दो बदमाश ही अंदर दाखिल हुए। अगर उनका भाई व नौकर अंदर मौजूद होते तो दो बदमाश उन तीन का मुकाबला कर लेते। कंही न कंही बदमाशों को शोरुम के एक एक पल की जानकारी थी। बदमाश शोरुम के सामने वाले साइड से सड़क पार करके आये थे।
लूटपाट के दौरान एक बदमाश बोला सलीम गोली मार दूं क्या
सर्राफ राजीव कपूर ने बताया कि घटना के वक्त एक बदमाश लूटपाट के दौरान बोला सलीम गोली मार दूं क्या। इस पर दूसरे बदमाश ने कहा कि नहीं अरे मॉल तो लूट लिया है।