Tuesday, October 3, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपड़ोसी मिलने आया तो पता चला लूट का

पड़ोसी मिलने आया तो पता चला लूट का

- Advertisement -
  • लूट के बाद स्ट्रांग रूम में बंद करके गए बदमाश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अति व्यस्तम बेगमपुल स्थित गोपाल दी हट्टी ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों ने लाखों की लूटपाट करने के बाद मालिक राजीव कपूर के दोनों हाथ बांधकर स्ट्रांग रूम में बंद करके भाग गए थे। हमेशा की तरह पड़ोसी रसप्रीत मिलने आए और आवाज लगाई तो अंदर से राजीव कपूर ने आवाज लगाई कि बदमाश बंद करके गए हैं, मुझे बाहर निकालो। पड़ोसी ने पहले सराफ राजीव को बाहर निकाला तब जाकर पता लगा बदमाश लूट करके गए हैं।

गोपाल दी हट्टी काफी प्रतिष्ठित ज्वेलरी की दुकान है। बदमाश जब लूटपाट करने के बाद सराफ राजीव कपूर को स्ट्रांग रूम में बंद करके चले गए। इससे पहले दुकान में बदमाशों ने प्रवेश किया और तुरंत ही दुकान के दरवाजे और काउंटर की साइड में बनी एक आदम कद खिड़की को लॉक कर दिया और उसके बाद दुकान मालिक राजीव कपूर को हाथ बांधकर अंदर स्टोर में बंद कर दिया।

लूटपाट करने के बाद राजीव कपूर को जान से मारने के लिए कहने लगे। उसके बाद चाकू व गनप्वाइंट पर राजीव कपूर के हाथ से दुकान का डीवीआर निकलवाया और उन्हें दोबारा स्टोर में बंद कर स्टोर के बाहर कुर्सी सटाकर बदमाश भाग गए। राजीव कपूर के पड़ोसी रसप्रीत जब कुछ समय बाद रोज की भांति मिलने आए तो उन्होंने आवाज लगाई तब अंदर से राजीव कपूर ने कहा कि भाई मुझे अंदर स्टोर में बंद कर रखा है, मुझे यहां से निकालो।

19 5

मेरी दुकान में लूट हो गई है, मेरे साथ लूट हो गई है। इस पर रसप्रीत ने उनको बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर में अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार भारद्वाज, मंत्री संदीप अग्रवाल, अनिल जैन बंटी, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग आदि भी मौके पर पहुंच गए। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के संरक्षक राजेंद्र जैन भी वहां पर पहुंचे।

सभी ने इस घटना पर रोष व्यक्त किया। थोड़ी देर बाद संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, नवीन गुप्ता, महामंत्री दलजीत सिंह, संजय जैन आदि पदाधिकारी भी पहुंच गए । अध्यक्ष अजय गुप्ता ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सड़कों पर पुलिस के होने के बाद भी बदमाश बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रही है। एसएसपी ने आश्वासन देते हुए कहा कि बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और माल बरामद करवाया जाएगा।

पल्हैड़ा में मिली बदमाशों की आखिरी लोकेशन

मोदीपुरम: बेगमपुल स्थित गोपाल दी हट्टी में दो बदमाशों ने हथियार के बल पर मालिक राजीव कपूर को कब्जे में लेकर लाखों रुपये की लूट कर ली थी। बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। बदमाशों की आखिरी लोकेशन पल्हैड़ा गांव में मिली। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दी और सीसीटीवी कैमरे चेक किए। पुलिस ने पल्हैड़ा की गली-मोहल्लों में संघन चेकिंग अभियान भी चलाया।

एसपी सिटी, एसपी क्राइम और एसओजी टीम के अलावा पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की टीम ने संघन चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने सनसनी फैली दी। बदमाशों द्वारा की गई इस वारदात के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वारदात के बाद पुलिस अधिकारी बेहद सतर्क हो गए और महानगर में बदमाशों की तलाश में जगह-जगह चेकिंग अभियान चला दिया। जिस वारदात को बदमाश अंजाम देकर फरार हुए।

18 6

उन बदमाशों की आखिरी लोकेशन पुलिस को पल्हैड़ा गांव में मिली। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों का अमला वहां पहुंच गया और प्रत्येक गली में टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी जांच की, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका। इंस्पेक्टर पल्लवपुरम देव सिंह रावत का कहना है कि बदमाशों की आखिरी लोकेशन पल्हैड़ा गांव की मिली थी। जिसके बाद अधिकारियों के साथ वहां चेकिंग की गई।

बदमाशों के लिये साफ्ट टारगेट बन रहे ज्वेलर्स

महानगर में बदमाशों ने ज्वेलर्स को निशाना बनाना तेज कर दिया है। सराफा बाजार या मार्केट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण अक्सर ज्वेलर्स के शोरूम और दुकानों में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। सराफा व्यापारी के साथ 10 मई को थाना सदर बाजार क्षेत्र के थापर नगर इलाके में 40 लाख रुपये नकद की एक लूट और हुई थी। उस व्यापारी द्वारा बाजार के लोगों की जरूरत पूर्ति के लिए सोना या कीमती धातु मंगाने के कारण का कैश फ्लो अथवा लेन-देन का काम हमेशा रहता है।

इसकी वजह से वह व्यापारी फोकस में नहीं आना चाहते और इसी कारण से उन्होंने अपने संबंधित सराफा व्यापारियों की सलाह पर अपनी एफआईआर दर्ज नहीं कराई थी। सर्राफ एसोसिएशन के माध्यम से घटना के दो दिन बाद वरिष्ठ पुलिस के अधिकारियों को इस लूट की जानकारी दी गई थी। सदर थाने के एक दारोगा के द्वारा आसपास के कैमरों से लूट की उस घटना की काफी रिकॉर्डिंग एकत्र की गई थी, लेकिन उसके बाद कोई भी गंभीरता उस घटना के संदर्भ में नहीं ली गई।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नियुक्त किये गए दारोगा ने सराफा व्यापारियों के अथवा संस्था के पदाधिकारियों के फोन उठाने तक बंद कर दिए। सराफा व्यापारियों के मन में इस घटना को भारी रोष भी है। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने और सही खुलासे के लिए अपने सदस्यों की राय जानने के लिए कि शीघ्र ही एक आम सभा बुलाएगी और उस आमसभा के निर्देशानुसार आगे हमें क्या करना है?

13 6

उस पर अमल किया जाएगा। सराफा व्यापारियों का कहना था कि अपराधों की जो शृंखला हाल फिलहाल के कुछ सालों में देखने में आई है, वह सबके लिए चिंता का विषय है। चाहे वह नई सड़क पर रतिराम ज्वेलर्स की पूरी दुकान में डकैती डालने की घटना हो, ईरानी गिरोह द्वारा व्यापारियों को ठगने की घटना हो, दिनदहाड़े शास्त्रीनगर में राज ज्वेलर्स से अंगूठी के डिब्बे लेकर भागने वाली घटना हो या ठगी की लूट की बैग काटकर माल लेकर भाग जाने की,

बंगालियों द्वारा माल लेकर भाग जाने की अनेक अनेक घटनाएं सराफा व्यापार के बढ़ते हुए कदमों को रोकने का काम करती है। इस सब पर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने एसएसपी से कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का शीघ्र अति शीघ्र खुलासा हो, सही खुलासा हो, पूरे माल की बरामदगी हो।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments