Sunday, January 5, 2025
- Advertisement -

सीडीआर खोलेगी राज, आखिर झूठा कौन?

  • एडीएम प्रशासन के अवकाश पर होने से दूसरे दिन जांच नहीं हुई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: राली चौहान गांव में हाईटेंशन लाइन के डीजे कांवड़ से टकराने से मारे गए छह लोगों के मामले में दूसरे दिन हाई पावर कमेटी की जांच नहीं हुई। जांच टीम के चेयरमैन अपर जिलाधिकारी प्रशासन के ट्रेनिंग में कानपुर जाने के कारण जांच का काम आज नहीं हुआ।

ग्रामीण जिस तरह से बिजलीघर के जूनियर इंजीनियर पर फोन करने के बाद भी शटडाउन न लेने की बात कर रहे है उसकी जांच के लिये पुलिस सीडीआर निकलवाएगी। इससे यह साबित हो जाएगा कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ।

15 20

जांच टीम के सामने ग्रामीणों ने दावा किया है कि डाक कांवड़ का फ्रेम हाइटेंशन लाइन से टरकाने के बाद लोगों ने रैसना विद्युत फीडर पर कई बार फोन किया, लेकिन सब स्टेशन आॅपरेटर ने फोन रिसीव नहीं किया था। समय पर फोन उठ जाता तो शायद कांवड़ियों की जान बच जाती। ग्रामीणों ने कुछ साक्ष्य भी पुलिस प्रशासन को सौंपे हैं।

एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता एके सिंह व पीडब्ल्यूडी विभाग से संजय सिंह की संयुक्त टीम का गांव में कैंप लगाया था। इस टीम ने डाक कांवड़ में शामिल ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। ग्रामीणों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद फोन किया गया, लेकिन वह रिसीव नहीं हुआ।

04 17

राली चौहान गांव के बाहर अम्हैड़ा और रैसना विद्युत फीडर लगता है। दोनों फीडरों की लाइन 30-30 मीटर की दूरी पर है। जिस लाइन से करंट लगा है, वह रैसना फीडर के तहत आती है। अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी कि हाइटेंशन लाइन का कनेक्शन किस फीडर से है। इसके चलते ग्रामीण अम्हैड़ा फीडर में फोन मिलाते रहे।

हालांकि गांव के कई लोगों ने रैसना फीडर के एसएसओ और जेई को फोन करने की बात कही है। बुधवार को इस मामले की फिर से जांच की जाएगी। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी। फिलहाल हर बिंदू पर जांच की जा रही है।

एमएलसी धर्मेंद्र मिले परिजनों से

राली चौहान में शनिवार की रात को कांवड़ लेकर हरिद्वार से वापस लौट रहे महेंद्र, मनीष प्रशांत हिमांशु लक्ष्य लक्ष्मी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जबकि 14 कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए ग्रामीणों ने अलग-अलग निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। इसको लेकर मंगलवार को मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे

31 12

जहां पर मृतक परिजनों को सांत्वना देते हुए 31-31 हजार रुपये का चेक बतौर आर्थिक मदद के रूप में दिए। वहीं, धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मृतक लक्ष्मी के मकान की हालत जर्जर देख प्रधानमंत्री योजना से शीघ्र बनवाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उसके तीनों बच्चों को सीबीएसई स्कूलों में 12वीं तक की पढ़ाने की घोषणा की।

राकेश टिकैत ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दी सांत्वना

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मंगलवार को ग्राम राली चौहान में कांवड़ यात्रा के दौरान हादसे में मृत और घायल कांवड़ियों के परिजनों से मिले। उन्होंने हादसे पर दुख जताया। उसके बाद ग्राम धनपुर में एक ही परिवार के छह सदस्यों की सड़क हादसे में जान गंवाने वाले परिवार के लोगों से मिलकर दुख जताया। उन्होंने जिलाधिकारी से बात करके सभी को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता प्रदान कराने का आग्रह किया।

30 10

साथ ही ऊर्जा राज्यमंत्री से भी फोन वार्ता करके राली चौहान में हुए हादसे में उच्चस्तरीय जांच कराने और आर्थिक सहायता की मांग रखी। राकेश टिकैत ब्लॉक रजपुरा के ग्राम कस्तला में भी पहुंचे। जहां उन्होंने संगठन कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से वार्ता की। सभी से एकजुट रहने और जमीन न बेचने की सलाह दी। उन्होंने सदस्यता अभियान में तेजी लाने पर बल दिया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष प्रवीण मलिक, नरेश मवाना, मदानपाल यादव, टीनू दुहाई, सुधीर बाहुबली, अनूप यादव, हर्ष चहल, अमित कुंडू, इंदरपाल सिंह, विनय, सहंदर, बबलू, इकराम, रवीश, राजा, विपिन, नवीन, राधेश्याम, अनुज आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kiara Advani: कियारा की टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट, इस वजह से बिगड़ी थी तबियत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Lohri 2025: अगर शादी के बाद आपकी भी है पहली लोहड़ी, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img