Wednesday, July 16, 2025
- Advertisement -

…तो स्कूलों में फर्जी नियुक्तियां करा चुके वरिष्ठ लिपिक?

  • प्रत्येक नियुक्ति के एवज में लिए गये 8 लाख रुपये
  • प्रशिक्षण योजना से लेकर फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों का किया गया प्रयोग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: स्कूलों में शिक्षा लेने के लिए आने वाले बच्चों को कभी गलत कार्य नहीं करने, हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलने व झूठ नहीं बोलने का भी पाठ पढ़या जाता है। लेकिन इस पाठ को पढ़ानें वाले शिक्षक ही अगर फर्जीवाड़ा करके नौकरी कर रहें है तो वह बच्चों को देने वाली शिक्षा में कैसे पारदर्शिता रखते होगें या कैसे संस्कार देते होगें यह अपने आप में बड़ा सवाल है। जिले के 32 बेसिक शिक्षा विभाग के आधीन आने वाले स्कूलों में बड़ी संख्या में फर्जी तरीके से शिक्षकों की नियुक्तियां की गई है।

इनमें प्राधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्तिां शामिल हैं। इस पूरे खेल में जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय के वरिष्ठ सहायक के शामिल होने का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद से इस प्रकरण की जांच करानें की मांग की है।

मोरीपाड़ा के रहने वाले समाजसेवी एड. राधेश्याम गौड़ ने महानिदेश को भेजे शिकायतपत्र में वरिष्ठ सहायक प्रदीप बंसल पर गंभीर आरोप लगाए है। शिकायतपत्र में कहा गया है गया है वरिष्ठ सहायक ने अपनी नियुक्ति से लेकर अबतक करोड़ो रूपये की अकूत संपत्ति अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर इकट्ठा कर ली है। यह संपत्ति उन्होंने अवैध रूप से विभाग के स्कूलों में शिक्षकों को फर्जी तरीके से नौकरी देकर जमा की है। पूरे जिले के 32 स्कूलों में फर्जी दस्तावेजों पर दर्जनों शिक्षक व कर्मचारी नौकरी कर रहें है।

ये हैं वह 32 स्कूल

एलबी जैन कन्या जूनियर हाईस्कूल जॉनी, बीएसएस मेजर आशाराम कन्या जूनियर हाई स्कूल कैथवाड़ी, बसंती देवी जैन गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल तीरगरान, ब्रह्म जूनियर हाईस्कूल दादरी खरखौदा, केवी जूनियर हाईस्कूल पंचागांव, केहरी कन्या जूनियर हाईस्कूल बफावत दौराला, कैलाशपति जूनियर हाईस्कूल बढ़ला कैथवाड़ी, महर्षि दयानंद उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर धूमी, त्रिलोक चंद शकुंतला शर्मा आदर्श एकेडमी जूनियर हाईस्कूल मोहनपुरी,

विद्या गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल रजबन, विद्यावती जूनियर हाईस्कूल कंकरखेड़ा, हमीदिया गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल खैरनगर, पंडित रामस्वरूप विद्यालय हाई सेकेंड्री स्कूल सिसौली, परमात्मानंद एवी गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल मोरीपाड़ा, श्रीश्याम लाल जूनियर हाईस्कूल अतराड़ा, इंदिरा गांधी जूनियर हाईस्कूल दबथुआ, श्री विद्या नाथ जूनियर हाईस्कूल तीरगरान, श्री सालिग राम शर्मा स्मारक बालिका जूनियर हाईस्कूल रासना, श्री सनातन धर्म सभा गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल कंकरखेड़ा,

राम-लक्ष्मण शुगर मिल जूनियर हाई स्कूल कंकरखेड़ा, स्वामी श्री बालचंद्रा नंद जूनियर हाईस्कूल सदरपुर, सेठ छज्जू सिंह महेश्वरी जूनियर हाई स्कूल सरायलाल दास, डा. बीआर अंबेडकर कन्या जूनियर हाई स्कूल पूर्वा शेखलाल सुभाष नगर, डा. राममनोहर लोहिया जूनियर हाईस्कूल राधना, दीपचंद नाथ शाकुंभरी जनहित जूनियर हाईस्कूल खिवाई, चर्च सिटी जूनियर हाईस्कूल ठठेरवाड़ा, चर्च सिटी जूनियर हाईस्कूल सदर, चर्च सिटी जूनियर हाईस्कूल अंदरकोट, जय शिव जूनियर स्कूल गाजीपुर मेरठ,

आदर्श जूनियर हाईस्कूल रारधना मवाना, गोपाल बालक जूनियर हाईस्कूल शोभापुर व गोपाल जूनियर हाईस्कूल कंकरखेड़ा आदि। इन 32 स्कूलों में वरिष्ठ सहायक प्रदीप बंसल ने तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारियों से मिली भगत करते हुए प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से मोटी धनराशी लेकर नियुक्तियां कराई थी। समझने वाली बात यह है कि यह सभी जूनियर हाई स्कूल की श्रेणी में है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img