Monday, January 27, 2025
- Advertisement -

शहर की सड़कों के गड्ढे ही भरवा दीजिए

  • सीएम साहब! स्मार्ट सिटी तो बहुत दूर की बात…
  • डब्लूएमएम की पत्थर, रोड़ी से लदा डंपर गड्ढे में धंसा
  • दो जेसीबी बुलवाई तब जाकर घंटों बाद निकला
  • सड़कों में बने गड्ढों में आए दिन हो रहे हादसे, निगम अधिकारी साधे हुए हैं मौन
  • टंकी की पाइप लाइन लीकेज ठीक के बाद गड्ढे में मिट्टी डालकर खुला छोड़ दिए

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगर निगम क्षेत्र में कहीं बरसात तो कहीं निगम के जलकल विभाग द्वारा टंकी की पाइप लाइन के लीकेज को ठीक कराने के लिए खोदे गए गड्ढे इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। आम लोगों के वाहन तो सड़क में बने गड्ढों में पलट ही रहे हैं।

वहीं अब निगम के वाहन भी गड्ढों में धंस रहे हैं। गुरुवार को देर रात बुढ़ाना गेट के निकट डब्लूएमएम की रोडी पत्थर से लदा डंपर गड्ढे में धंस गया। यह गड्ढा उस जगह बना था, जिस जगह पर टंकी की पाइप लाइन के लीकेज को ठीक करने के बाद उस गड्ढे में मिट्टी डालकर अपने कार्य की इतिश्री कर ली गई थी।

क्रांतिधरा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए भाजपा के तमाम नेता एवं मुख्यमंत्री कई बार अपने संबोधन में कह चुके हैं। वर्तमान में शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की तमाम कवायद भाजपाइयों द्वारा की जा रही हैं, लेकिन सड़कों में जो गड्ढे बने हुए हैं। उन गड्ढों में बारिश का पानी भरने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। जिसमें दुपहिया वाहनों के साथ ई-रिक्शा आदि जलभराव के बीच गड्ढों में पलट रही है।

गुरुवार रात खुद निगम का एक डब्लूएमएम की पत्थर-रोड़ी से लदा डंपर धंस गया। उसे गड्ढे से निकालने का प्रयास किया तो वह धंसता ही चला गया। जिस जगह वह धंसा वह गड्ढा निगम के जलकल विभाग द्वारा टंकी की पाइप लाइन के लीकेज को ठीक करने के लिए खोदा गया था। जिसमें उसमें मिट्टी तो डाल दी गई, लेकिन उसमें र्इंट, पत्थर आदि डालकर रोड़ी, डस्ट से भरा नहीं गया था।

जिस कारण वह डंपर के धंसने पर और नीचे धंसता चला गया। दो क्रेन व जेसीबी बुलवाई गई, तब जाकर उसे गड्ढे से बाहर निकलवाया जा सका। इस दौरान मार्ग पर घंटों जाम जैसे हालात बने रहे। नागरिकों का कहना है कि सीएम साहब शहर स्मार्ट सिटी, जब बनेगा, तब बनता रहेगा। सड़कें जब बनेंगी बनती रहेंगी, कम से कम शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त तो करवा ही दीजिए, अब तो निगम में आपकी ट्रिपल इंजन की सरकार है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भाकियू कार्यकर्ताओं का किनौनी मिल पर हल्ला बोल

हजारों की संख्या में पहुंचे किसान, वाहनों से...

खांसी में खून आने को हल्के में ना लें: डॉ वीरोत्तम तोमर

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: प्रसिद्ध छाती व सांस रोग विशेषज्ञ...

भगवानपुर चट्टावन के युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप, पड़ताल में लगी पुलिस

जनवाणी संवाददाता | किठौर: मुंडाली के भगवानपुर चट्टावन निवासी युवक...

दैनिक जनवाणी की तिरंगा बाइक रैली में उमड़ी भीड़, देशभक्ति का दिखा जज्बा

राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी...
spot_imgspot_img