- पांच स्थानों पर पॉलीथिन पकड़कर जुर्माना 2500 रुपए वसूला
- नपा गेट से रेलवे स्टेशन तक चलाया अभियान
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: एसडीएम के निर्देशन में नगर पालिका परिषद की टीम ने नगर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पांच दुकानदारों को पालीथिन बेचने व प्रयोग करने के मामले में मौके पर पालीथिन जब्त की तथा 2500 रुपए जुर्माना वसूला।
शुक्रवार को एसडीएम बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विजय पाल सिंह व राजस्व निरीक्षक विपिन चौहान के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद की टीम ने नगर पालिका परिषद भवन के गेट से चौक बाजार, कल्लूगंज, जगन्नाथ चौक, सुराही बाजार, नजीबुद्दौला मार्केट, कृष्णा टाकीज चौराहा होते हुए रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
इसके दौरान उक्त टीम ने सड़क पर रखा कुछ सामान उठाकर नगर पालिका परिषद के वाहन में रखवा दिया। साथ ही पांच लोगों को पालीथिन का प्रयोग करते हुए पाकर करीब पांच किलो पालीथिन जब्त की। टीम ने पालीथिन मिलने पर पांच लोगों से दो हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूला तथा भविष्य में पालीथिन का प्रयोग करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
इस अवसर पर जेई नगर पालिका परिषद उमेश बाबू, जेई (जलकल विभाग) मूल चंद पटेल, सफाई निरीक्षक अनिल कुमार, नपा कर्मी अफजाल अहमद, मुजम्मिल व सफाई नायक राजेश के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों की टीम मौजूद रही।