टीवी चैनल ‘स्टारप्लस’ के नए शो ‘तितली’ में दर्शकों को एक बिलकुल नई लवस्टोरी देखने को मिल रही है। इस शो में नेहा सोलंकी ने अपनी एक्टिंग का ऐसा कमाल दिखाया कि दर्शक उनके कायल हो गए। स्टोरी स्क्वायर प्रोडक्शंस व्दारा निर्मित ‘तितली’ का प्रीमियर 6 जून 2023 को स्टारप्लस पर हुआ और डिज्नी+हॉटस्टार पर डिजिटल रूप से इसे स्ट्रीम किया गया।
‘तितली’ एक युवा लड़की की कहानी है, जो सच्चे प्यार की तलाश में यात्रा पर निकलती है। इस शो में जिस तरह से स्क्रीन पर जबरदस्त इमोशन्स के बीच एक परफेक्ट ओवरलैप देखने को मिल रहा है, उसने दर्शकों पर काफी गहरा असर किया है।
यह शो हर किसी को, एक नये सिरे से रोमांस के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर रहा है।’स्टार प्लस’ की शुरू से पॉलिसी रही है कि वह ज्यादा से ज्यादा नए टेलेंट को अवसर दे। और हमेशा की तरह से इस चैनल ने इस बार, भी इस शो ‘तितली’ के जरिये एक और टैलेंटेड एक्ट्रेस नेहा सोलंकी को लॉन्च किया । नेहा एक उभरती हुई एक्ट्रेस हैं और ‘तितली’ की शीर्षक भूमिका में उन्होंने अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश की हैं।
नेहा के इस रोल में, एक महत्वाकांक्षी युवा लेडी से लेकर इमोशनली रूप से कमजोर होने तक, उनके अभिनय के अलग-अलग रंग दर्शकों को देखने मिल रहे हैं। ‘तितली’ एक ऐसा ट्विस्टेड लव स्टोरी शो है जिसमें दर्शकों को ‘तितली’ नाम की एक खुशमिजाज और जिन्दादिल लड़की अपने आइडियल पार्टनर को ढूंढने और उसके साथ एक फेयरीटेल लाइफ जीने की तलाश में नजर आ रही हैं। व्यूवर्स के मन में इस बात को लेकर अत्यअधिक जिज्ञासा है कि क्या वह हमेशा के लिए खुश रहेंगी
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1