नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। अब हाल ही में अभिनेत्री ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर हर तरफ चर्चा हो रही हैं।
दीपिका पादुकोण की वायरल वीडियो की बात करें तो अभिनेत्री ने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी लगाई है। यह वीडियो दीपिका ने अपनी मैरिड लाइफ को डिस्क्राइब करते हुए शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि पत्नी कुछ देर के लिए भी आराम नहीं करती है क्योंकि उसे सफाई करने का या कुछ न कुछ काम करते रहने का जुनून है। वहीं उसका हसबैंड पूरे टाइम लैपटॉप पर कुछ न कुछ देखता रहता है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा, ‘पीवीओ: जब आपकी शादी किसी ऐसे व्यक्ति से हो जो आराम नहीं कर सकता’। दीपिका पादुकोण ने इस वीडियो को स्टोरी पर शेयर करते हुए रणवीर सिंह को भी टैग किया है।