जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को भारत देश में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले की प्राचीर से झंडा फहराने के बाद राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह पीएम मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 10वां संबोधन होगा।
2024 लोकसभा चुनाव से पहले होने जा रहा यह संबोधन कई मायनों में बहुत खास है। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने से लेकर कई प्रमुख योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं।
पूरा राष्ट्र पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पीएम मोदी 2014 के बाद से इस प्लेटफॉर्म का बखूबी इस्तेमाल करते रहे हैं। उन्होंने मौजूदा योजनाओं की उपलब्धियां गिनाने से लेकर आगामी योजनाओं का खाका तैयार करने तक इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1