जनवाणी संवादाता |
मेरठ: डाक विभाग एवं मेरठ प्रशासन द्वारा जनपद में भले ही विभिन्न स्थानों पर आधार कार्ड बनाने की विशेष व्यवस्था कर दी हो। उसके बावजूद भी आधार कार्ड बनवाने वाले आवेदकों की संख्या कम नहीं हो रही। जिसका नजारा शनिवार को भी सिटी डाकघर में देखने को मिला। जिसमें की सुबह ही आवेदक बड़ी संख्या में ठंड में भी आधार कार्ड बनवाने के लिए लाइन में लग गए।
दरअसल, अत्यधिक भीड़ के कारण डाक विभाग द्वारा आधार कार्ड बनवाने के लिए सुबह-सुबह टोकन वितरित किए जाते हैं जिसके माध्यम से सभी का आधार कार्य किया जाता है। इसीलिए आवेदक अपना कार्य समय पर आने के लिए टोकन लेने के लिए डाक विभाग के बाहर सुबह 5:00 बजे से लाइन में लग जाते हैं जबकि टोकन वितरण की व्यवस्था आठ बजे होती है।
डाक विभाग द्वारा हर शनिवार को विशेष शिविर के अंतर्गत डाक विभाग से संबंधित सभी कार्य किए जाते हैं। जिसमें कि सिर्फ प्रधान डाकघरों में ही नहीं बल्कि सभी उप डाकघर में भी आधार संबंधित एवं अन्य कार्य किए जाते हैं। फिर भी सभी का रुझान सिटी डाकघर में देखने को मिलता है।