जनवाणी संवाददाता |
लक्सर: पुलिस के हत्थे चढ़े सपेरा गैंग के आरोपित बदमाश बेहद शातिर और खतरनाक हैं। इस गैंग में शामिल लोग चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान हत्या करने से भी नहीं चूकते। पुलिस के मुताबिक, छह साल पहले लक्सर क्षेत्र में इसी गिरोह के लोगों ने लूटपाट के दौरान एक वृद्ध दंपती की निर्मम हत्या कर दी थी। दो साल पहले भी लूटपाट के दौरान इसी गिरोह ने एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी थी।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने जिस सपेरा गैंग के सदस्यों को गिरफ़्तार किया है वह वारदात के दौरान हत्या तक करने से नहीं चूकते। खानाबदोश ज़िंदगी गुजारने वाले इस गैंग के लोग अपने ठिकाने बदलते रहते हैं। इसलिए इन्हें तलाश कर पाना बेहद मुश्किल होता है।
गैंग के लोग पहले रेकी कर वारदात वाली जगह चिन्हित करते हैं। रात के समय घर के बाहर ही कपड़े चप्पल आदि उतारकर यह लोग कच्छा बनियान में वारदात को अंजाम देते हैं। यह लोग घटनास्थल पर कोई सुराग नहीं छोड़ते हैं।
पुलिस के अनुसार गैंग के लोग बेहद खतरनाक हैं। यह वारदात का विरोध करने अथवा वारदात के समय पहचाने जाने से बचने के लिए हत्या तक कर देते हैं। वर्ष 2017 में इसी गैंग के लोगों में लक्सर के नेतवाला सैदाबाद गांव में वृद्ध दंपति की हत्या कर लूटपाट की वारदात की थी। इसके अलावा वर्ष 2021 में गैंग ने कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में लूटपाट के दौरान एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में नीटू जेल गया था। इसी गैंग ने साथियों के साथ मिलकर कोतवाली लक्सर क्षेत्र के ग्राम अलावलपुर में मार्च के महीने में लूट की घटना को अन्जाम देने का प्रयास किया गया था जिसमें गृह स्वामी एवं उनके बेटे ने साहस का परिचय देते हुये अभियुक्त गगन को मौके पर ही पकड कर वारदात को असफल कर दिया था जबकि अन्य बदमाश मौके से फरार हो गये थे।
इसके अलावा इस गैंग द्वारा गंगा विहार कालोनी, बसेडी खादर मन्दिर, सुल्तानपुर, सहित थाना खानपुर व मंगलौर क्षेत्र में कई जगहो मे चोरी व नकबजनी की घटनाओं को अन्जाम दिया गया है। एक माह पूर्व इसी गैंग के कुछ लोग थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर में लूट एवं चोरी के मामलों में गिरफ्तार किये गए थे। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए टीम को शाबासी दी।