Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

आजम खान के ठिकानों पर आईटी ने की छापेमारी

  • आजम खान के करीबी रिटायर अधिकारी के घर आयकर टीम का छापा
  • जल निगम इंजीनियर के पास मिली आय से अधिक सम्पत्ति,
  • आजम के करीबी के घर 18 घंटे चली छापेमारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बुधवार को सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की। ये छापेमारी रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर छापेमारी चली। हालांकि अभी आयकर विभाग ने इस बारे में कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया हैं। छापे में क्या मिला? कौन-कौन से दस्तावेज कब्जे में लिये? इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया हैं।

13 14

बुधवार की सुबह आयकर विभाग के अधिकारियों ने मेरठ स्थित बाले मियां मियां मजार के सामने भवानी नगर में स्थित हाजी जकी उर रहमान की कोठी पर छापेमारी अभियान शुरू किया। जकी उर रहमान उन अधिकारियों में शामिल रहे हैं, जिनकी तैनाती समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में रामपुर में रही है और उन्हें आजम खान का करीबी माना जाता है। समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान जकी उर रहमान सिद्दीकी जल निगम में रामपुर में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।

बताया गया है कि जकी उर रहमान उन अधिकारियों में शामिल रहे हैं, जिनकी रामपुर में तैनाती के दौरान आजम खान से काफी नजदीकियां मानी जाती रहीं। आजम खान के खिलाफ चल रही कार्रवाई के सिलसिले में उनके नजदीकी लोगों पर भी शिकंजा कसा गया है। इसी क्रम में आय कर विभाग की टीम ने बुधवार अल सुबह नौचंदी थाना क्षेत्र में हापुड़ रोड से नौचंदी थाने की ओर जाने वाले भवानी नगर में स्थित कोठी पर छापामारी शुरू की।

14 14

आयकर विभाग की टीम कई गाड़ियों में भवानी नगर पहुंची और अल माज के नाम से बनाए गए दो मंजिला मकान के भीतरी क्षेत्र में जाकर दरवाजा अंदर से बंद करते हुए बाहर अर्द्ध सैनिक बल को तैनात करके छापेमारी अभियान शुरू किया। बताया गया है कि छापे के समय बिल्डिंग में जकी उर रहमान, उनकी पत्नी और दत्तक पुत्र माज का परिवार मौजूद रहा। शाम तक जारी छापे और पूछताछ के दौरान आईटी अधिकारियों ने किसी को कोठी से नहीं आने-जाने दिया।

अकूत संपत्ति का मालिक है इंजीनियर

आय से अधिक सम्पत्ति की खोजबीन करने के लिए आयकर विभाग की टीम ने सपा नेता आजम खान के करीबी इंजीनियर के घर 18 घंटे छानबीन की। आयकर विभाग की टीम ने सुबह सात बजे एंट्री की थी, जो देर रात तक टीम इंजीनियर के घर में मौजूद रही। इस छापेमारी की खबर से खलबली मच गई। कहां-कहां पर इंजीनियर की सम्पत्ति है, इसकी खोजबीन चली। कहा जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति के कुछ दस्तावेज भी इंजीनियर के घर मिले हैं।

15 14

सूत्रों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि टीम के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। जिसको देखते हुए छापा मार रही टीम ने डिप्टी कमिश्नर को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। दोपहर 12 बजे पहुंचे डिप्टी कमिश्नर से मीडिया ने छापे के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने इसके संबंध में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। छापे और पूछताछ का सिलसिला देर रात तक जारी रहा, इस बीच किसी को भी कोठी के भीतर नहीं जाने दिया गया।

12 14

बताया गया है कि जकी उर रहमान के पास आय से अधिक संपत्ति का मामला बनने के आधार पर यह छापेमारी की जा रही है। वह अकूत संपत्ति का मालिक बताया गया है। आयकर विभाग की टीम जिन तथ्यों की जांच कर रही है, उनमें बताया जाता है कि जकी उर रहमान के पास बाले मियां ट्रस्ट के सामने बड़ी कोठी के अलावा खेती की काफी जमीन है। लालकुर्ती मार्केट में भी उनकी कई दुकानें बताई गई हैं।

मेरठ की प्राइम लोकेशन पर बनी है आलीशान कोठी

समाजवादी पार्टी के सत्ता काल में जिस समय आजम खान की तूती बोलती थी, उस समय जकी उर रहमान रामपुर में जल निगम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मेरठ शहर के प्राइम लोकेशन बाले मियां मजार के सामने स्थित भवानी नगर में दोमंजिला आलीशान कोठी बनाई। जिसके ग्राउंड फ्लोर पर आठ दुकानें भी बनाई गई हैं। यह सभी दुकानें किराये पर उठाई गई हैं।

किरायेदारों को नहीं खोलने दीं दुकानें

हाजी जकी उर रहमान सिद्दीकी के मकान में भूतल पर आठ दुकानें बनी हुई हैं, इनमें से एक दुकान में बेकरी, दूसरी पैराडाइज हेयर ड्रेसर, बैट्री, दर्जी और दो दुकानों में हार्डवेयर का काम किया जाता है। वहीं प्रवेश द्वार के दूसरी ओर बनी तो दुकानों में एक स्टाइल टेलर और दूसरी एमके ट्रेडर्स के नाम से है। छापामारी के दौरान बाहर तैनात अर्ध सैनिक बलों ने दुकानों को खोलने आए उनके मालिकों को वापस भेज दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

कोई कमतर नहीं

वाशिंगटन में एक बड़ी इमारत थी, जिसकी तीसवीं मंजिल...
spot_imgspot_img