- बेटियां, बेटों से पीछे नहीं: सोमेन्द्र तोमर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चीन के हांगझोऊ में आयोजित एशियन गेम्स में जनपद मेरठ निवासी पारुल चौधरी, अन्नू रानी एवं किरण बालियान ने पदक जीतकर मेरठ, प्रदेश सहित देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर हम सभी को गौरवान्वित किया है। जनपद मेरठ की बेटियां पारुल चौधरी ने 5000 मी. स्टीपल चेज प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक, अन्नू रानी ने जैवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक एवं किरण बालियान ने गोला फेंक व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा।
उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, विधान परिषद सदस्या डा० सरोजिनी अग्रवाल, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री यशवीर सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी सोमवार को पारुल चौधरी के ग्राम इकलौता, अन्नू रानी के ग्राम बहादरपुर एवं किरण बालियान के एकता नगर स्थित आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने खिलाड़ियों का पगड़ी और बुके देकर अभिनंदन किया और परिजनों को बधाई दी।
सोमेन्द्र तोमर ने कहा बेटियां अब बेटों से कहीं भी पीछे नहीं है। बेटियां मेडल लेकर देश का नाम रोशन कर रही हैं।