Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

अहमद नगर में तैयार हो रहा था मौत का सामान, एक गिरफ्तार

  • एलपीजी रसोई और मिनी गैस सिलेंडर को बम में कर देते हैं तब्दील नकली रेग्युलेटर
  • सप्ताह भर पहले भी छापे में पकड़ी गयी थी नकली रेग्युलेटर बनाने की फैक्ट्री

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सिलेंडर को बम में तब्दील कर देने वाले नकली रेग्यूलेटर बनाने के ठिकाने पर पुलिस ने छापा मारा है। लिसाड़ीगेट पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने वाले एक ठिकाने पर दबिश देकर नकली रेग्युलेटर बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर गली नंबर-17 के मकान में नकली रेग्युलेटर तैयार किया जा रहे थे। रविवार दोपहर में लिसाड़ीगेट पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने भारी मात्रा में नकली रेग्युलेटर बरामद किए हैं। इस दौरान टीम ने कारखाने मालिक के भाई यूसुफ को गिरफ्तार कर थाने ले आए। छापेमारी के दौरान इलाके में अफरातफरी मारी गई। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि अहमद नगर में मौत का सामान यानि नकली रेग्युलेटर बनाने की फैक्ट्री चल रही है।

08 5

इस सूचना पर पुलिस ने तौसीफ पुत्र यामीन के कारखाने पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में नकली रेग्युलेटर बने हुए व अदद बने बरामद हुए है। मौके से कारखाना मालिक के भाई यूसुफ को हिरासत में लिया गया। इस मामले में जीएसटी विभाग, नापतोल और हाइडिल विभाग को जांच के लिए बुलाया गया है। उधर, लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी पकड़ी जा चुकी है नकली फैक्ट्री

नकली रेग्युलेटर बनाकर लोगों की जान जोखिम में डालने वालों के खिलाफ लिसाड़ीगेट पुलिस इसी तर्ज पर करीब सप्ताह भर पहले भी कार्रवाई कर चुकी है। पूर्व में मारे गए छापे में पुलिस ने भारी मात्रा में नकली रेग्युलेटर बरामद किए थे। मौके से गिरफ्तारी भी की थी। वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि इन दोनों घटनाओं के तार आपस में जुड़े हुए हैं।

सिलेंडर को बम में कर देते हैं तब्दील

सिलेंडर के कारोबार से जुडेÞ लोगों का कहना है कि नकली रेग्युलेटर एलजीपी के रसोई गैस के सिलेंडरों को जिंदा बम में तब्दील कर देते हैं। इन दिनों मार्केट में कुछ एजेंट या कहें नकली रेग्युलेटरों के दलाल घूम रहे हैं। सस्ते का लालच देकर नकली रेग्युलेटर की खेप उतार रहे हैं। नकली रेग्युलेटर से यूज किए जाने वाले एलजीपी गैस रसोई सिलेंडर कभी भी बम की तरह फट सकते हैं। उन्होंने बताया कि नकली रेग्युलेटर मिनी गैस सिलेंडरों में तो धड़ल्ले से प्रयोग हो रहे हैं।

10 5

आए दिन सुनने को मिलता है कि फला जगह मिनी गैस सिलेंडर से हादसा हो गया। आमतौर पर नकली रेग्युलेटर के कारण ही मिली गैस सिलेंडर फटने के हादसे होते हैं। नकली रेग्युलेटर की वजह से यदि किचन में रखा घरेलू गैस सिलेंडर फट जाए तो जान माल की बड़ी हानि हो सकती है। लिसाड़ीगेट क्षेत्र में तथा सरधना में पूर्व में रसोई गैस सिलेंडर फटने से बडेÞ हादसे हो सकते हैं। यह भी जानकारी दी गयी है कि गलियों में फेरी लगाने वाले जो लोग गैस चूल्हा रिपेयर करते हैं।

उनसे कभी भी रेग्युलेटर या पाइप नहीं खरीदना चाहिए। केवल कंपनी या फिर अधिकृत विक्रेता से ही रेग्युलेटर लें। दरअसल आम आदमी को नकली और असली रेग्युलेटर की पहचान नहीं हो पाती है। इसलिए रेग्युलेटर यूज करने व खरीदने में सावधानी जरूरी है। जरा सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन जाती है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मदर्स-डे पर बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं को दिया उपहार

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: मां के त्याग, स्नेह और सम्मान...

Meerut News: क्रांतिकारियों की मदद को सड़कों पर उतर आए थे लोग

जनवाणी संवाददाता |शेखर शर्मामेरठ: 10 मई 1857 की क्रांति...

Meerut News: अग्निपरीक्षा के लिए तैयार फायर ब्रिगेड महकमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के सैन्य...

IND-PAK Tention: पाकिस्तान को बलूचिस्तान से बड़ा झटका, दो महत्वपूर्ण इलाकों पर किया कब्जा 

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: पाकिस्तान को बलूचिस्तान से बड़ा...

Meerut News: कैंट एरिया से सटे सिविल क्षेत्र पर पुलिस की कड़ी चौकसी

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: भारत-पाकिस्तान सीमा पर दोनों देशों की...
spot_imgspot_img