Tuesday, January 21, 2025
- Advertisement -

पुलिस की बिगड़ैल रईसजादों के खिलाफ कार्रवाई

बिगड़ैल रईसजादों की पुलिस महकमा ने सूची बनाई

पटाखा बुलेट की आवाज निकालने वालों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

जनवाणी ब्यूरो |

सरूरपुर: मॉडिफाई बुलेट के नाम पर साइलेंसर से फायर की आवाज निकाल कर आतंक मचाने वाले बुलेट सवार बिगड़ैल रईसजादों की खबर जनवाणी में छपी तो पुलिस में हड़कंप मच गया।

मामले को लेकर पुलिस अफसरों ने संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसे लेकर सरूरपुर व रोहटा पुलिस ने ऐसे बुलेट सवार बिगड़ैल रईस जादों की सूची बनाकर उनके खिलाफ अभियान चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसे लेकर शुक्रवार को कस्बा हर्रा व खिवाई में चेकिंग अभियान भी चलाया।

गौरतलब है कि सरूरपुर रोहटा क्षेत्र में बुलेट को मॉडिफाई कराने के बाद क्षेत्र के कुछ रईसजादे बिगड़ैल युवा साइलेंसर से पटाखों की आवाज निकाल कर लोगों में आतंक फैलाने का काम कर रहे थे।

मॉडिफाई के नाम पर बुलेट में साइलेंसर लगवाने के बाद उससे फायर की आवाज निकाली जाती थी। पटाखा बुलेट के नाम से मशहूर इन रईसजादों ने सरूरपुर व रोहटा क्षेत्र में रात दिन आतंक मचा रखा था लोग इनसे खासे परेशान थे। इस मामले को लेकर दो दिन पहले दैनिक जनवाणी ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।

जिसके बाद इस मामले में पुलिस अफसरों ने जनवाणी की खबर को संज्ञान लेते हुए स्थानीय रोहटा व सरूरपुर पुलिस को ऐसे बिगड़ैल रईसजादों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं।

सरूरपुर में पुलिस को जारी आदेश में रईसजादों की सूची बनाकर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया है। इंस्पेक्टर सरूरपुर अरविंद कुमार ने बताया कि ऐसे बिगड़ैल रईसजादों की सूची बनाई जा रही है, जो बुलेट मॉडिफाई कराने के बाद से लोगों में दहशत करने का काम करते आ रहे थे।

उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ गुरुवार व शुक्रवार को कस्बा खिवाई व हर्रा में अभियान चलाकर चेकिंग कराई गई। हालांकि इस दौरान बुलेट सवार पुलिस के चुंगल में नहीं फंसे।

स्थानीय पुलिस ने ऐसै बिगड़ैल की सूची बनानी शुरू कर दी है। दो दिनों से सरूरपुर में रोहटा क्षेत्र में सड़कों पर बुलेट सवारी पटाखा की आवाज निकालने वाले रॉयल एनफील्ड बिगड़ैल रईसजादों का आतंक कम है। इसे लेकर क्षेत्र की जनता ने दैनिक जनवाणी का शुक्रिया अदा किया है।

दरोगा के सामने फोड़े पटाखे, 10 किलोमीटर दौड़ लगाकर पकड़ा

जनवाणी की खबर के बाद पुलिस ने ऐसे बिगड़ैल रईसजादों के खिलाफ अभियान चलाया तो वह पुलिस को गच्चा देने लगे। शुक्रवार की देर शाम पुलिस चौकी पर बैठे दरोगा प्रमोद कुमार के सामने कस्बा हर्रा के ही एक बिगड़ैल रहीसजादे ने पांच मिनट के अंदर दो-तीन चक्कर लगाकर पुलिस चौकी के सामने धड़ल्ले से बुलेट से पटाखे फोड़े। पुलिस को चिढ़ाने के लिए दो-तीन राउंड लगाने वाले रईसजादे ने खुद पुलिस व दरोगा के सामने जमकर पटाखे फोड़े और मुंह चिढ़ाता हुआ निकल गया। हालांकि इस बात से खीझ खाए चौकी प्रभारी ने डंडा उठाया और पटाखा बुलेट सवार के पीछे दौड़े। लेकिन, काफी मशक्कत के बाद भी पुलिस को गच्चा देकर ठेंगा दिखाते हुए भाग गया। हालांकि बाद में दरोगा ने 10 किलोमीटर दौड़ने के बाद बुलेट सवार को पकड़कर उसकी बुलेट सीज कर उसे हवालात में डाल दिया। इससे साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि बुलेट सवार रईसजादों का कितना और पुलिस का खौफ है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Hair Care Tips: इस मौसम में रखें अपने बालों का खास ध्यान, आज ही अपना लें ये नुस्खें

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: माघ माह में इस दिन रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त पूजा विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img