नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बिग बॉस सीजन 17 इन दिनों बहुत ही मजेदार तरीके से चल रहा है। अंकिता और विक्की जैन के झगड़े को लेकर खूब चर्चाओं में हैं। वहीं, उनकी इस लड़ाई के बीच खबर आ रही है कि शो के दौरा किसी बात को लेकर ऐसा हुआ। जिसमें अंकिता ने विक्की को चप्पल मार दी। इसके बाद इन दोनों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इतना ही नहीं, दोनों को यूं लड़ता देख घरवाले तक हैरान रह गए। इस दौरान सनी आर्य तक ने घर में हंगामा मचा दिया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस सीजन में एपिसोड के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच खाने के लेकर भयंकर झगड़ा हुआ है। यह लड़ाई शुरूआत के दौरान अभिषेक कुमार और खानजादी के बीच हुई थी। जिसके बाद धीरे-धीरे इस लड़ाई में विक्की जैन और ईशा मालवीय भी कूद पड़े थे।
अंकिता लोखंडे के साथ मजाक
लेकिन देखा जाए तो विक्की झगड़े में एंट्री लेने से पहले अंकिता लोखंडे के साथ मजाक-मस्ती करते दिखे। इस दौरान दोनों ही अभिषेक कुमार और उनके द्वारा उठाए जा रहे फालतू के मुद्दे की बात कर रहे थे। तभी अचानक ही किसी बात पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने तेज-तेज हंसना शुरू कर दिया और फिर अंकिता ने विक्की जैन को अपनी चप्पल उतार कर मारा।
View this post on Instagram
बता दें कि, अंकिता लोखंडे ने ऐसा कई बार किया, जिसे देख घरवाले हैरान रह गए। अंकिता और विक्की की इस मजाक मस्ती ने घरवालों का ध्यान खींच लिया।