- रेलवे ने कोहरे को देखते हुए उठाया कदम, नहीं होगा संचालन
- ट्रेनों का संचालन न होने से यात्रियों को होगी परेशानी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ/सहारनपुर: ठंड और कोहरे के मद्देनजर रेलवे ने नया फरमान जारी किया है। विभाग ने सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनों को तीन महीने तक रद्द कर दिया है। आज यानि कि एक दिसंबर से इनको संचालित नहीं किया जाएगा। जिन ट्रेनों को मुख्य रूप से रद किया गया है, उनमें खास तौर पर जनसेवा, जलियांवाला बाग, शहीद, हरिहर, योग नगरी ऋषिकेश और अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।
इन ट्रेनों के रद्द होने से पंजाब, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। कोहरे को देखते हुए रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों को एक दिसंबर से लेकर दो मार्च 2024 तक के लिए रद्द कर दिया है। 14681 नई दिल्ली-जालंधर सिटी सुपर एक्सप्रेस एक मार्च तक अंबाला तक संचालित होगी। यह ट्रेन अंबाला-जालंधर के बीच नहीं चलेगी।
कौन सी ट्रेन कब से कब तक रहेगी रद
- 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च 2024 तक
- 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 फरवरी तक
- 14606 जम्मूतवी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक
- 14605 योग नगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी तक
- 14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक
- 14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक
- 14524 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी तक
- 14523 बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस चार दिसंबर से 29 फरवरी तक
- 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक
- 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस सात दिसंबर से 29 फरवरी तक
- 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस चार दिसंबर से 28 फरवरी तक
- 18104 अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस छह दिसंबर से एक मार्च तक
कम नहीं हो रहा प्रदूषण का असर
मोदीपुरम: एनसीआर में प्रदूषण का मानक कई गुणा बढ़ गया है, जो परेशान कर रहा है। बारिश की बूंदों से भी ज्यादा राहत नहीं मिली है। लगातार बढ़ता प्रदूषण परेशान कर रहा है। बृहस्पतिवार को भी एक्यूआई 349 दर्ज किया गया। अगर ऐसे ही मौसम का हाल रहा तो दिसंबर में भी प्रदूषण से राहत के आसार कम है। अच्छी बारिश और तेज धूप और हवा न चलने के कारण प्रदूषण और भी ज्यादा मारक होता जा रहा है। एनसीआर में तेजी से बढ़ता प्रदूषण से आमजन परेशान है।
बृहस्पतिवार को एनसीआर में मेरठ का एक्यूआई 349 दर्ज किया गय जो सबसे ज्यादा रहा है। गाजियाबाद में 32, बागपत में 220, मुजफ्फरनगर में 260, हापुड़ में 299 दर्ज किया गया। जबकि जयभीमनगर में 318, गंगानगर में 336, पल्लवपुरम में 393 दर्ज किया गया। बढ़ते प्रदूषण का असर अभी आगे भी ऐसे ही बना रहेगा। बृहस्पतिवार को मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अधिकतम आर्द्रता 93 व न्यूनतम 65 प्रतिशत दर्ज की गई। कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि मौसम में अभी और भी बदलाव आएगा। दिन रात का पारा गिरेगा और सुबह के समय कोहरा भी छाने के आसार है। अभी मौसम के बदलाव से दिन के तापमान में भी गिरावट आ रही है।