- पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जनवाणी संवाददाता |
भागूवाला: भागूवाला पुलिस ने दो अभियुक्तों चोरी के माल सहित भागूवाला से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को पंजीकृत जेल भेज दिया है। मंडावली थाने क्षेत्र के पितमगढ़ उर्फ मिर्जापुर गांव में अनमोल जीवन शिरडी साई सेवा आश्रम के प्रबंधक व सचिव बदरखान ने 28 नवंबर को थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
भागूवाला पुलिस ने कई दिनों से प्रयास करते हुए दोनों चोर शाकिब पुत्र रियाजुदीन निवासी भागूवाला व कामेश पुत्र यशपाल निवासी कामगारपुर को भागूवाला से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से एलसीडी, बैट्रा तथा चोरी किया गया सामान बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई बाबूराम गौतम, कांस्टेबल आदित्य मलिक, शरद पवार भागूवाला मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1