Thursday, December 26, 2024
- Advertisement -

कर्मचारियों के लिए हिटलर बने अधिशासी अभियंता !

  • विभागीय कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन आंदोलन की घोषणा
  • 15 दिसंबर तक का दिया अल्टीमेटम, 18 से होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों ने अपने ही अधिशासी अभियंता के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकने की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ, लोनिवि ने आरोप लगाया है कि कार्य अभिकर्ताओं के वेतन निर्धारण के मुद्दे तथा अन्य कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को हल करने के बीच पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता (प्रा.ख.) रोड़ा बन गए हैं। संघ के जनपद अध्यक्ष अहसान अली और महामंत्री दिनेश चंद जोशी ने आरोप लगाया है कि प्रमुख अभियंता के आदेश के बावजूद अधिशासी अभियंता हिटलरशाही पर उतर आए हैं और कर्मचारियों की समस्याओं को नजर अंदाज कर रहे हैं।

इस प्रकरण में आज संघ से जुड़े पदाधिकारियो ने उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा और चेतावनी दी कि यदि 15 दिसंबर तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो सभी कर्मचारी लामबंद होकर 18 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर देंगे। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि अधिशासी अभियंता की इसी हिटलरशाही की वजह से कार्य अभिकर्ता ऋषिपाल सिंह को मानसिक दबाव के चलते ब्रेन हेमरेज हो गया और वह आज भी अस्पताल में भर्ती हैं।

कर्मचारियों ने सवाल किया कि जब प्रमुख अभियंता ने कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिशासी अभियंता को आदेश दे रखे हैं तो फिर किस आधार पर अधिशासी अभियंता इन आदेशों को नजर अंदाज कर रहे हैं। महामंत्री दिनेश चंद्र जोशी ने संघ के हवाले से चेतावनी दी है कि यदि कार्य अभिकर्ताओं को ग्रेड 2400 का निर्धारण ना हुआ

तथा अन्य कर्मचारियों की मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो सभी कर्मचारी 18 दिसंबर से अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे और इसके बाद भी यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कर्मचारी क्रमिक अनशन से लेकर भूख हड़ताल और आत्मदाह तक करेंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी अधिशासी अभियंता की होगी।

सफाई सुपरवाइजर से मारपीट

मेरठ: नगर निगम के वार्ड-25 में बुधवार को सफाई सुपरवाइजर के साथ मारपीट की घटना के बाद सफाई कर्मचारी एवं सफाई नेताओं में घटना को लेकर रोष व्याप्त हो गया। सफाई सुपरवाइजर शनि के साथ हुई मारपीट व उसका रजिस्टर आदि फाड दिए जाने की घटना के विरोध में सफाई कर्मचारी सफाई व्यवस्था ठप करके संबंधित थाने पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ उसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड गए। इस दौरान नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनेश मनोठिया ने बताया कि जब तक मुकदमा दर्ज होने के साथ उसकी गिरफ्तारी नहीं होगी,

तब तक वार्ड की सफार्इं व्यवस्था ठप्प रहेगी। नगर निगम के प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.हरपाल सिंह ने बताया कि वार्ड-25 में शनि सफाई सुपरवाइजर के रूप में कार्य करता है। उन्होंने बताया कि शनि का आरोप है कि बुधवार को उसके साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर उसका रजिस्टर तक फाड़ डाला और उससे अधमरी हालत में मारपीट के बाद छोड़कर चले गए। मामला संज्ञान में आया था शनि की तहरीर के आधार पर इस मामले में संबंधित रोहटा रोड पुलिस चौकी पर आरोपी के खिलाफ थानाध्यक्ष को रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा गया है।

उधर नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनेश मनोठिया, सुंदरलाल भरूंडा, समेत कई सफाई नेता भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दौरान वार्ड की सफाई व्यवस्था ठप करते हुए चेतावनी दी कि जब तक आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत व गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वार्ड की सफाई व्यवस्था बाधित रहेगी। यदि जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन भी किया जायेगा। इस मामले में प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरपाल सिंह, मुख्य लेखा अधिकारी जितेंद्र यादव व नगरायुक्त डा. अमितपाल शर्मा ने मामले में कठौर कार्रवाई की मांग नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनेश मनोठिया ने की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

किसानों ने किया बड़ा ऐलान, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान

आपातकालीन सेवाएं रहेंगी जारी, किसानों ने युवाओं से...

पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया रहा हावी, तीसरा सेशन भारत ने किया अपने नाम

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट...

कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी में रार, सीएम आतिशी ने दी 24 घंटे की अल्टीमेटम

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को...

एमआईईटी पब्लिक स्कूल की अध्यापिका उर्वशी निषाद ने किया स्कूल का नाम रोशन

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: गीत, संगीत और रंग-बिरंगी लाइटों के...

अजरबैजान विमान हादसे का वीडियो आया सामने, कमजोर दिल वाले न देखें

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: अजरबैजान एयरलाइंस के विमान में...
spot_imgspot_img