Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

खोखों में तब्दील हो गए करोड़ों के यात्री शेड

  • यात्रियों के बैठने के लिए लगायी कुर्सी तक उखाड़ कर ले गए
  • खोखों में बिक रहे हैं चाय, पान-बीड़ी और सिगरेट, तंबाकू, स्मैकियों के बन गए हैं ठिकाने

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: यात्रियों के लिए बने शेड पर दुकानदारों का कब्जा है। नतीजा लोग गर्मी में धूप व बरसात में बारिश की पानी में भींगने को विवश रहते हैं। रोशनी के लिए लगाए गए दर्जनों वैपर लाइट खराब हैं। हाइमास्क लाइट के सहारे अंधेरा मिटाने की जद्दोजहद है। लाखों रुपये खर्च कर बने सड़क व नाला भी बनने के साथ टूट गए। करोड़ों रुपये खर्च कर पूरे महानगर में लगाए गए यात्री शेड खोखों में तब्दील हो गए हैं।

दरअसल, महानगर में सिटी बस सेवा समेत दूसरी रोड ट्रांसपोर्ट सेवा का प्रयोग करने वाले यात्रियों के लिए बसों का इंतजार करने के लिए इन यात्री शेडों का निर्माण कराया गया था। सिस्टम का यह जितना अच्छा प्रयास था व पहल थी, उससे ज्यादा इसकी दुर्दशा अफसरों की लापरवाही के चलते करा दी गयी। हालत इतने बद से बदतर हो गए हैं कि इन यात्री शेडों की कोई सुध तक लेने वाला नहीं। तमाम यात्री शेड या तो खोखों में तब्दील कर दिए गए हैं या फिर उनका हुलिया ही बिगाड़ कर रख दिया गया है।

कमाई के थे साधन यात्री शेड

जितने भी यात्री शेड लगवाए गए थे, नगर निगम को अच्छे खासे राजस्व की आमदनी होती थी। शुरुआत में जब यात्री शेड बनकर तैयार हो गए थे तो शहर के कई नामी शिक्षण संस्थानों व बडेÞ अस्पतालों के विज्ञापन इनके जरिये किए जा रहे थे। बाकायदा लाइटनिंग कराकर इन विज्ञापन पटों को सजाया जाता था।

12 24

इवनिंग व मार्निंग वॉक करने वाले अक्सर इन यात्री शेडों पर आकर बैठा करते थे। महानगर वासियों ने नगर निगम प्रशासन की इस पहल को खूब सराहा था, लेकिन अब इनकी हालत देखकर मलानत भेज रहे हैं। लोगों का यहां तक कहना है कि पब्लिक के टैक्स के पैसे को कैसे ठिकाने लगाया जाता है यह कोई निगम अफसरों से सीखे।

कुर्सी कर दी गयी गायब

जिन यात्री शेडों का यह जिक्र किया जा रहा है। यात्रियों के बैठने के लिए उनमें कुर्सियां लगायी गयी थीं ताकि बस लेट होने पर यात्रियों को इंतजार करने में कोई असुविधा न हो। सबसे ज्यादा इनका फायदा मेडिकल, हापुड़ रोड इमलियान, जीआईसी के बाहर बस का इंतजार करने वाले यात्री उठाया करते थे, लेकिन कुछ ही समय बाद इन यात्री शेडों की कुर्सियां तक गायब कर दी गयीं। नशे के शौकीन यात्री शेडों में लगा दूसरा सामान उखाड़ कर ले गए।

अफसरों ने नहीं ली सुध

पूरे महानगर में करोड़ों की लागत से लगाए गए इन यात्री शेडों की बुरी गत और जो कुर्सी सरीखा जो सामान इनमें लगाया गया था उसके गायब होने की सुध लेने की फुर्सत कभी अफसरों को रही हो ऐसा याद नहीं पड़ता। एक दो नहीं ज्यादातर यात्री शेडों में लगायी गयी कुर्सियां लोग उखाड़कर ले गए, लेकिन इसकी चोरी की कहीं रिपोर्ट दर्ज करायी गयी हो, ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली।

पान-बीड़ी के खोखोें में तब्दील

महानगर के तमाम यात्री शेड अफसरों की लापरवाही के चलते अब पानी बीड़ी के खोखों में तब्दील हो चुके हैं। कुछ स्थानों पर तो इनमें चाय की दुकान खोल दी गयी हैं। साथ ही पान-बीड़ी सिगरेट वहां बेची जा रही हैं। यात्री शेड देखकर ऐसा लगता है मानों किसी खोखे में आकर बैठ गए हों। जिन यात्री शेडों को पान-बीड़ी का खोखा बना दिया गया है, उनके आसपास गंदगी का अंबार भी लगा रहता है। पानी बीड़ी बेचने वाले खोखे बना दिए गए यात्री शेडों की साफ-सफाई का भी ध्यान नहीं रखते।

स्मैकियों का ठिकाना

महानगर के कई यात्री शेड ऐसे भी हैं जिनका सामान स्मैक सरीखा नशा करने वालों ने अपने शौक पूरा करने के लिए बेच दिया है। इन यात्री शेडों में स्मैक सरीखा नशा करने वाले दिन भर पसरे देखे जा सकते हैं। इसके अलावा कुछ यात्री शेड रात को खासतौर से सर्दी के इस मौसम में खाना बदोशों के रात गुजराने का ठिकाना बन जाते हैं। जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img