जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पुलिस ने सख्ती से पालन कराना शुरु कर दिया। बड़ौत पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क चलने वाले लोगों को रोककर उनके चालान काटे। पुलिस ने ऐसे लोगों को आगे की हिदायत दी।
देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस ने जोर पकड़ना शुरु कर दिया है। प्रदेश सरकार की ओर से इस पर रोक लगाने के लिए लोगों को हिदायत दी जा रही है। इसके लिए पुलिस को निर्देशित किया जा रहा है कि वह कोराना वायरस से लोगों को बचाने के लिए अभियान चलाएं।
इसी कड़ी में गुरुवार को बड़ौत कोतवाल अजय शर्मा ने पुलिस की टीम को लेकर नगर में विभिन्न जगहों पर अभियान चलाया। कोतवाल ने बताया कि नगर में बिना मास्क पहनकर चलने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। उन्हें हिदायत भी दी कि वह भविष्य में बिना मास्क के न चलें। कोरोना कोविड-19 एक दूसरे से एक दूसरे में फैलता है। शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही अनुपालन कराया जा रहा है।