Friday, January 24, 2025
- Advertisement -

गन्ने के खेत में मिला किसान का शव, आत्महत्या की आशंका

जनवाणी संवाददाता |

मंसूरपुर: शनिवार को सुबह गन्ने खेत में लापता 55 वर्षीय किसान का शव पड़ा मिला। शव के पास एक शीशी मिली जिसमें जहर होना बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि किसान ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की होगी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई ने थाने में एक तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर घटना का पता लगाने में जुट गई है।

थाना क्षेत्र के गांव पुरबालियान निवासी 55 वर्षीय किसान इलमुद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन गुरुवार शाम करीब 6 बजे घर से बिना कुछ बताए चला गया था।

परिजनों ने काफी देर तक उसकी छानबीन की मगर वह नहीं मिला। शुक्रवार को उसकी गुमशुदगी की तहरीर थाने में दे दी गई थी। शनिवार सुबह उसका शव उसी के गन्ने के खेत में पड़ा मिला। पास ही एक जहर की शीशी पड़ी हुई थी।

इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से काफी देर तक बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि इलमुद्दीन के पास करीब 7 बीघा जमीन हैं उसके चार बच्चे हैं।

घर की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हैं। उसने पीएनबी बैंक पुरबालियान से क्रेडिट कार्ड पर लोन लिया हुआ था। साथ ही एक अन्य बैंक से भी लोन लिया हुआ है। इसी कर्ज के चलते वह मानसिक रूप से तनाव में रहने लगा था।

जिससे उसने परेशान होकर जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कुछ देर बाद परिजनों व ग्रामीणों के साथ राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्यागी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य साकर अली प्रधान पुरबालियान, रजनीश कुमार, हरिदत्त, सन्नी उर्फ प्रभात त्यागी, दीपक बालियान, डॉक्टर मीरहसन, अब्दुल्ला, फिरोजुद्दीन उर्फ पप्पू ठेकेदार, इमरान चौधरी आदि थाने पहुंचे और शासन प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक रूप से मदद करने की मांग की। कुछ देर बाद एसडीएम खतौली इंद्रकांत द्विवेदी मौके पर पहुंचे और शासन द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वासन परिजनों को दिया। मृतक के भाई की ओर से थाने में तहरीर दे दी गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rajpal Yadav Father Passed Away: अभिनेता राजपाल यादव के पिता का हुआ निधन, 75 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Tech News: Samsung ने जारी किया XR Headset का टीजर, गैलेक्सी S25 सीरीज की हुई लॉन्चिंग, जानें क्या है खास?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img