जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दो सुपरओवर देखने को मिले। मैच में पहला सुपरओवर भी टाई रहा। जिसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए दूसरा सुपरओवर कराया गया। जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली।
भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया है। पहला और दूसरा टी20 छह-छह विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में डबल सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हरा दिया। निर्धारित 20 ओवर में भारत ने रोहित शर्मा की नाबाद 121 रन की पारी और रिंकू सिंह के नाबाद 69 रन की बदौलत भारत ने चार विकेट पर 212 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम भी 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 212 रन बना सकी। मैच टाई हुआ और सुपर ओवर में पहुंचा।