जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने ज्ञानवापी मामले पर जानकारी दी है। इस दौरान विष्णु शंकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘वज़ू’ टैंक में कई मछलियाँ मर गईं। इसलिए, हमने इसकी सफाई के लिए अदालत के समक्ष एक आवेदन दायर किया था। हमने अदालत से वहां एएसआई सर्वेक्षण की भी मांग की थी और सर्वेक्षण पर रोक लगाने की मांग की थी।
सुप्रीम कोर्ट के समक्ष आवेदन दायर करने के लिए कहा
कोर्ट ने हमें सुप्रीम कोर्ट के समक्ष आवेदन दायर करने के लिए कहा। हम इसे दायर करने जा रहे हैं। वहां भी एएसआई सर्वेक्षण होगा। इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह ‘शिवलिंग’ है या फव्वारा। फिलहाल, ‘वज़ू’ क्षेत्र को सील कर दिया गया है और साफ कर दिया गया है। इसकी निगरानी अभी वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट के पास है।
https://x.com/ANI/status/1750414569112289312?s=20
आगे उन्होंने कहा कि, मैं कह सकता हूं कि एएसआई सर्वेक्षण रिपोर्ट आने के बाद हम जीत की कगार पर होंगे। मुझे विश्वास है कि हम वह दिन देख पाएंगे जब ज्ञानवापी इस अवैध अतिक्रमण से मुक्त हो जाएगा।