जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर बृज भूषण तथा निर्देशक संदीप गोयल, संजय गोयल, सचिन गोयल तथा प्रधानाचार्या श्रीमती नीलू जावला ने ध्वजारोहण किया। वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से पूरा वातावरण देश भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी देशभक्ति प्रदर्शित की।
विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर बृजभूषण ने सभी को संबोधित करते हुए कर्मठ, योग्य, ईमानदार, नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलू जावला ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को अपना कर्तव्य करते हुए राष्ट्र को समृद्ध एवं विकसित करने में योगदान देना ही सच्ची देशभक्ति बताई। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान्नादि का वितरण किया गया।