Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

खोये मोबाइल मिले तो खिले लोगों के चेहरे

  • सर्विलांस सेल ने खोये 101 मोबाइल बरामद किये
  • 22 लाख कीमत के मोबाइल को उनके यूजर को लौटाया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: क्राइम ब्रांच की सर्विलांस सेल ने डेढ़ साल से लोगों के गुम हुए 101 महंगे कीमती मोबाइल फोन को बरामद करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। इन मोबाइलों की कीमत लगभग 22 लाख है। जिन लोगों ने अपने खोये हुए मोबाइलों की आस बिल्कुल खो दी थी। उन लोगों के अपने मोबाइल जब हाथ मे आये तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। महीनों से गायब मोबाइल के मिलते ही लोगों ने क्राइम बं्राच की प्रशंसा की।

पुलिस लाइन मे आयोजित प्रेसकान्फ्रेन्स में एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देशानुसार लोगों के खोये हुए मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था। जिसके चलते सर्विलांस सेल की टीम गुम हुए मोबाइल फोन की गुमशुदगी के प्रार्थनापत्रों पर उन्हें सर्विलांस पर लगाकर काफी समय से उनकी बरामदगी में जुटी थी। सर्विलांस सेल ने गुम हुए महंगे कीमती 101 एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद कर लिये।

25 3

एसपी क्राइम ने इन मल्टीमीडिया मोबाइल की कीमत 22 लाख के आसपास बताई है। बरामद मोबाइल फोन विभिन्न कंपनी जिसमें वीवो कंपनी के 22 मोबाइल फोन, ओपो कंपनी के 21 मोबाइल फोन, रियलमी कंपनी के 17 फोन, रेडमी के 15 फोन, सेमसंग के 11 मोबाइल फोन, एमआई कंपनी के 4 मोबाइल फोन, मोटोरोला कंपनी के 3 मोबाइल फोन, वनप्लस के 2 मोबाइल, आईटेल कंपनी का 1मोबाइल फोन, माइक्रोमेक्स, आईफोन, इनफिनिक्स, आईकू कंपनी, जियो कंपनी के एक एक फोन बरामद किये गये हैं।

ये वो फोन थे जो लोगों से कंही गिर गये थे या भूलवश छूट गये थे। सर्विलांस सेल ने वाईफाई और सिम की मदद से इन मोबाइल को बरामद करने में कामयाबी हासिल की। दिन मंगलवार और 13 फरवरी कई लोगों के लिए खुशी का पैगाम बनकर आया। क्राइम ब्रांच की सर्विलांस सेल ने लोगों को जब उन्हें फोन करके यह कहा कि आपके कई महीनों पहले खोये हुए फोन मिल गये हैं। पुलिस के मैसेज मिलते ही लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

पुलिस लाइन में अपने खोये हुए मोबाइल फोन पाने की खुशी में लोग सुबह से ही एकत्र हो गये थे। 12 बजे के आसपास जब एसपी क्राइम अनित कुमार ने उन लोगों को बुलाया और उनके खोये मोबाइल फोन को उनके हाथों में थमाया तो सभी लोग प्रफुल्लित हो उठे। कोई कहता सुना गया कि अरे हमें तो उम्मीद ही नहीं थी।

भला हो ऐसी पुलिस का। तो किसी ने क्राइम ब्रांच की सर्विलांस सेल को धन्यवाद दिया। दस हजार से लेकर सत्तर हजार रुपये कीमत के मोबाइल लोगों के हाथ में आये तो वे चहक उठे। लोगों के चेहरे से उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता था। सभी कहते सुने गये कि अरे मोबाइल नहीं हमें तो हमारा दिल मिल गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img