Thursday, July 17, 2025
- Advertisement -

कोई नहीं रोकेगा, जहां चाहे स्पीड ब्रेकर बना लो

  • एनएच-119 पर खुलेआम बनाये जा रहे स्पीड ब्रेकर
  • भगत लाइन के पास दूसरी साइड में भी बनाया ब्रेकर
  • वाहन चालक हुए परेशानी, एनएच अफसर अंजान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: इससे ज्यादा बड़ी हठधर्मिता क्या होगी कि जिस विभाग का जो दिल चाह रहा है, वह वैसा ही काम कर रहा है। चाहे इससे जनता को कितनी ही परेशानियां क्यों न उठानी पड़े। अब एनएच अधिकारियों की सहमति लिये बिना एनएच-119 पर स्पीड ब्रेकर बनाये जा रहे हैं। एनएच पर खुलेआम बन रहे इन स्पीड ब्रेकरों की वजह से हादसे रुकने की बजाये और बढ़ रहे हैं। अधिकारी भी सब कुछ देखते हुए अंजान बने हुए हैं।

शासन के निर्देश के बावजूद सुरक्षित यातायात के लिए इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। एनएच पर भी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। मेरठ-पौड़ी एनएच-119 पर भगत लाइन के पास सड़क पर ब्रेकर बना दिए गए हैं। जिससे कभी बड़े हादसे हो सकते हैं। इसको लेकर जिम्मेदार अफसरों ने आंखे मूंद रखी हैं। एनएच-119 पर बनाए गए स्पीड ब्रेकर वाहन चालकों के लिए मुुसीबत बने हुए हैं। वाहनों के लिए थोड़ी-थोड़ी दूरी पर सामने आने वाले स्पीड ब्रेकरों से आए दिन दुर्घटनाओं की स्थिति भी पैदा हो रही है।

01 10

नियमानुसार राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए जाते हैं, लेकिन मेरठ-पौड़ी एनएच-119 पर जगह-जगह बने स्पीड ब्रेकर न सिर्फ नियम विरुद्ध हैं, बल्कि इनकी वजह से वाहन चालकों को गंभीर स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां लगभग दो सप्ताह पूर्व भगत लाइन के पास से कमिश्नरी को आने वाले एनएच पर एक साइड मेंं स्पीड ब्रेकर बनाया गया था। शनिवार को इसी एनएच पर भगत लाइन के ठीक सामने दूसरी साइड में भी एनएच पर ही स्पीड ब्रेकर बना दिया गया है।

यह स्पीड ब्रेकर वाहन चालकों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। मेरठ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए जाने के संबंध में प्रदेश शासन के स्पष्ट आदेश हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित नियमों में भी ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। बावजूद इसके पूरे मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहुतायत में मौजूद स्पीड ब्रेकर वाहनों के लिए दुर्घटना का खतरा बढ़ा रहे हैं।

दुर्घटनाओं का बढ़ गया है खतरा

राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम आते ही वाहनों की स्पीड स्वत: ही बढ़ जाती है। यही कारण है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्पीड ब्रेकर आने से तेज स्पीड से चलने वाले वाहनों का बैलेंस बिगड़ जाता है। रात के समय इस प्रकार के ब्रेकर दुर्घटना का कारण भी बन सकते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर गति अवरोधक नियमानुसार गलत है। राजमार्ग पर जिन स्थानों पर दूसरे प्रमुख मार्ग जुड़ते हें या फिर स्कूल-कॉलेज या अस्पताल आदि स्थित हैं, वहीं पर स्पीड ब्रेकर बनाये जा सकते हैं। लेकिन सीधे मार्ग पर ऐसे अपनी मनमर्जी से स्पीड ब्रेकर नहीं बनाये जा सकते हैं।

02 11

दुर्घटनाओं का बढ़ रहा है ग्राफ

जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इस कारण पूरे जिले में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। प्रमुख मार्गों पर दुर्घटना संभावित स्थानों पर रिफ्लेक्टर या स्पीड बंप (ब्रेकर) नहीं होने से सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। प्रशासन को ऐसे स्थानों को चिन्हित कर यहां रोड रिफ्लेक्टर या स्पीड बंप लगाने चाहिए। ताकि रात्रि में होने वाले सड़क हादसों में कमी आ सके।

संभावित दुर्घटना स्थल पर बनाना सही

वाहन चालकों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे स्थानों पर मुख्य सड़क पर सफेद पट्टी के साथ रिफ्लेक्टर व स्पीड बंप लगाना चाहिए। यह संकेतक उन स्थानों पर लगाए जाने चाहिए, जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इससे रात्रि में वाहनों की रोशनी से रिफ्लेक्टर का रेड लाइट चमकने लगेगा और इससे वाहन चालक खतरे को भांपते हुए होने वाले हादसे से बच सकेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img