Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

20 लाख मतदाता चुनेंगे आज अपना सांसद

  • कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच दूसरे चरण का मतदान आज
  • विक्टोरिया पार्क से मेरठ जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र के 2016 बूथों के लिए चार-चार सदस्यीय पोलिंग टीम रवाना
  • मेरठ-हापुड़ सीट के लिए चार विधानसभा क्षेत्र में 615 मतदान केंद्रों पर बने 1645 बूथों पर 20 लाख वोटर करेंगे मतदान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शुक्रवार को दूसरे चरण के दौरान मेरठ लोकसभा सीट के लिए को होने वाले मतदान के दौरान जनपद की चार विधानसभा क्षेत्र में 615 मतदान केंद्रों पर बने 1645 बूथों पर 20 लाख 20 हजार 344 वोटर मतदान करेंगे। जबकि बागपत लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सिवाल खास विधानसभा क्षेत्र में 182 मतदान केंद्रों पर बनाए गए 371 बूथों पर तीन लाख 42 हजार 410 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

जनपद की पांचों विधानसभा क्षेत्र में 19 लाख 62 हजार 754 मतदाताओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा और पे्रक्षक की देखरेख में सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए विक्टोरिया पार्क से जनपद की पांचों विधानसभा क्षेत्र में 797 मतदान केंद्रों पर बनाए गए 2016 बूथों पर पोलिंग पार्टियों को बूथों तक भेजने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।

11 22

विक्टोरिया पार्क में बनाए गए वृहद पंडाल में जनपद की प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग स्थानों से पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट मशीन और मतदन के लिए जरूरी सामग्री के अलावा तमाम हिदायत देकर रवाना किया गया। शुक्रवार को दिन भर उच्चाधिकारियों की देखरेख में पोलिंग पार्टियों को भेजे जाने का सिलसिला अनवरत चलता रहा। इस दौरान मेरठ जिले की सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए 2016 पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना किया गया। जिनमें प्रत्येक टीम में चार सदस्य शामिल रहे।

इनके अलावा जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट और रिजर्व टीमों को मिलाकर करीब नौ हजार कार्मिकों और अधिकारियों की रवानगी की गई। इस दौरान रवानगी से पूर्व जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। टीमों को भेजने के लिए स्कूली बसों का सहारा लिया गया। जबकि फोर्स को परिवहन निगम की अनुबंधित बसों में भेजा गया। बताते चलें कि मेरठ जनपद की चारों विधानसभाओं में शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए 615 मतदान केंद्र और 1645 बूथ बनाए गए हैं।

किठौर विस में 176 मतदान केंद्र, 395 बूथ, मेरठ कैंट में 144 मतदान केंद्र, 439 बूथ, मेरठ शहर में 129 मतदान केंद्र, 323 बूथ, मेरठ साउथ में 166 मतदान केंद्र, 488 बूथ बनाने की व्यवस्था की गई है। मेरठ लोकसभा क्षेत्र की इन चारों विधानसभाओं में बनाए गए 1645 बूथों के लिए इतनी ही पोलिंग पार्टियां भेजी गई हैं। जबकि बागपत लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सिवालखास विधानसभा के 182 मतदान केंद्रों पर बनाए गए 371 बूथों के लिए इतनी ही पार्टियों को भेजा गया है। मेरठ जनपद की इन पांचों विधानसभा क्षेत्र में 797 मतदान केंद्रों पर 2016 बूथों के लिए इतनी ही पोलिंग पार्टियां भेजी गर्इं।

10 24

423 बूथ क्रिटिकल-सेमी क्रिटिकल श्रेणी में

मेरठ-हापुड़ सीट की चारों विधानसभाओं में 348 बूथों को क्रिटिकल-सेमी क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है। इनमें किठौर के 117, मेरठ कैंट के 51, मेरठ शहर के 78 और मेरठ साउथ के 102 बूथ शामिल हैं। जबकि बागपत लोस क्षेत्र में आने वाली सिवाल खास के 75 बूथों को क्रिटिकल-सेमी क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है।

1024 वेब कैमरों का रहेगा पहरा

जनपद की पांचों विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराने और निगरानी रखने के लिए 1024 बूथों पर वेब कैमरे लगाए जाएंगे। जनपद की चार विधानसभा किठौर, मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण और मेरठ कैंट सीट के अलावा बागपत लोकसभा से जुड़ी सिवालखास सीट पर आज होने वाले मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन में कम से कम 50 प्रतिशत बूथों को वेब कास्टिंग में शामिल किया जाना है।

मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मेरठ जनपद की चारों विधानसभाओं में 1645 बूथों में से 348 बूथों को क्रिटिकल सेमी क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है। सिवाल खास के 75 बूथों को क्रिटिकल-सेमी क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है। इन पांचों विधानसभा क्षेत्र के 1024 बूथों को वेब कैमरे लगाकर निगरानी करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी।

15 14

जनपद में विधान सभावार मतदाताओं की स्थिति

मेरठ जनपद की पांचों विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 20 लाख 62 हजार 754 है, जिनका विवरण निम्नवत है।
४ किठौर विधानसभा क्षेत्र के तीन लाख 36 हजार 872 मतदाताओं में दो लाख 52 पुरुष और एक 68 हजार 798 महिलाएं, 22 थर्ड जेंडर।

  • मेरठ कैंट क्षेत्र के चार लाख 39 हजार 553 मतदाताओं में दो लाख 34 हजार छह पुरुष दो लाख 5501 महिलाएं और 46 थर्ड जेंडर।
  • मेरठ शहर क्षेत्र के तीन लाख 14 हजार 618 मतदाताओं में एक लाख 69 हजार 754 पुरुष एक लाख 44 हजार 843 महिलाएं, 21 थर्ड जेंडर।
  • मेरठ साउथ क्षेत्र के कुल चार लाख 97 हजार 301 मतदाताओं में दो लाख 67 हजार 771 पुरुष, दो 29 हजार 502 महिलाएं और 28 थर्ड जेंडर।
  • सिवालखास क्षेत्र के तीन लाख 42 हजार 410 मतदाताओं में 186967 पुरुष, 155423 महिला, 20 थर्ड जेंडर।

ऐसे बांटी गर्इं पांचों विधानसभा

  • किठौर विधानसभा तीन जोन और 39 सेक्टर, 176 मतदान केंद्र, 395 बूथ।
  • मेरठ शहर विधानसभा चार जोन और 32 सेक्टर, 129 मतदान केंद्र, 323 बूथ।
  • मेरठ दक्षिण विधानसभा पांच जोन और 51 सेक्टर, 166 मतदान केंद्र, 488 बूथ।
  • मेरठ कैंट विधानसभा चार जोन और 41 सेक्टर, 144 मतदान केंद्र, 439 बूथ।
  • सिवाल खास विधानसभा तीन जोन और 41 सेक्टर, 182 मतदान केंद्र, 371 बूथ।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: दिशा की बैठक में शिरकत करने पहुंचे जयंत चौधरी

जनवाणी संवाददाता | बागपत: जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की...

Bijnor News: फावड़े से काटकर युवक की हत्या, मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव...
spot_imgspot_img