Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाने पर नोएडा के ट्रैवल्स के खिलाफ मुकदमा

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा में आनलाइन पंजीकरण के नाम पर फर्जीवाड़ा नहीं रुक पा रहा है। एक सप्ताह के भीतर ऋषिकेश में ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं। नोएडा स्थित एक ट्रैवल एजेंसी के द्वारा झारखंड के छह यात्रियों को फर्जी रजिस्ट्रेशन थमा दिया गया। संबंधित एजेंसी के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर में चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के वाहनो की चैकिंग के दौरान झारखंड व अलग-अलग स्थानों से आये यात्रियों के छह सदस्यीय दल के आनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने पर उनके रजिस्ट्रेशन फर्जी पाये गये। जिनमें तारिखों में कूटरचना कर उन्हें बदला गया था। जिसके सम्बंध में दल के साथ आयी प्रिया कुमारी सिंह, निवासी मल्टी लक्सेरिया सिटी, बोकारो झारखण्ड से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अपने छह सदस्यीय दल का एक धाम की यात्रा के लिये स्थित एक्सप्लोर राहें ट्रैवल्स एजेन्सी के माध्यम से आनलाइन रजिस्ट्रेशन करावाया गया था। जिसके एवज में उनके द्वारा ट्रैवल एजेन्सी को 65 हजार रूपए का भुगतान किया गया था।

ट्रैवल एजेन्सी में कार्यरत मोहित रोहिला व अन्य लोगो द्वारा उन्हें एक धाम दर्शन के लिये दिनांक 22 से 25 मई के बीच का रजिस्ट्रेशन करवाने की बात बताते हुए 21 मई की रात्री में दिल्ली से वाहन के माध्यम से ऋषिकेश भिजवाया गया था। मोहित रोहिला द्वारा हमें व्हाटशएप के माध्यम से आनलाइन रजिस्ट्रेशन की कापी उपलब्ध करायी गयी थी।

ऋषिकेश आकर जानकारी मिली कि उनके द्वारा फर्जी तरीके से हमारे आनलाइन रजिस्ट्रेशन बनाया गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस सम्बंध में प्रिया कुमारी द्वारा थाना ऋषिकेश में सम्बन्धित एजेन्सी के विरूद्व दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसमें अग्रिम कार्यवाही के लिए तत्काल टीम गठित कर रवाना की गई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता  किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  ।चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img