Saturday, September 21, 2024
- Advertisement -

एसबीआई में लगी भीषण आग, लाखों की क्षति

  • शार्ट सर्किट से लगी आग, छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: दिल्ली रोड स्थित एसबीआई बैंक की शताब्दीनगर शाखा के बेसमेंट में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। सूचना पर दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लगभग 25 लाख का नुकसान होने की संभावना है। जबकि दमकल विभाग आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बता रहा है।

गुरुवार को परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी में स्टेट बैंक आॅफ इंडिया बैंक की शाखा के बेसमेंट में भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि बुद्ध पूर्णिमा की वजह से बैंकों की छुट्टी थी। इस वजह से बैंक परिसर में कोई मौजूद नहीं था। आग का पता उस समय चला जब सुबह नौ बजे लोगों ने बैंक की बिल्डिंग से धुआं निकलते देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने थाना परतापुर को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस व दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची। वहीं, दमकल विभाग की टीम ने बैंक का गेट तोड़ा तो अंदर धुआं भरा हुआ था।

10 24

इसके बाद फायर विभाग की टीम ने मुंह पर मास्क लगाकर बैंक के अंदर प्रवेश किया, लेकिन धुआं अधिक होने के कारण दमकल कर्मियों को खासी परेशानी हुई। टीम ने किसी तरह बैंक की जालीदार खिड़कियां काटकर बेसमेंट में प्रवेश कर आग पर काबू पाया। इस दौरान दमकल विभाग ने जाली काटने और स्ट्रांग रूम का दरवाजा काटने के लिए मशीनों का प्रयोग किया। बताया जा रहा है आग बैंक में रखे कागजों के बंडलों में लगी थी।

गनीमत ये रही कि बेसमेंट में मौजूद लॉकर आग की चपेट में आने से बच गए। कुछ देर बाद बैंक मैनेजर मीनाक्षी भी मौके पर पहुंच गई और जबतक आग पर काबू नहीं पाया वह घटनास्थल पर मौजूद रही। आग बुझाने के दौरान सीएफओ संतोष कुमार व सीओ ब्रहमपुरी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान दिल्ली रोड पर काफी भीड़ जमा हो गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

फलावदा पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़, दो घायल

कार से बछिया और कटान के औजार बरामद जनवाणी...

कैडर बेस पार्टी में अनुशासन तार-तार, जमकर चले लात-घूंसे

भाजपा जिलाध्यक्ष के सामने कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट,...

डोप टेस्ट में फंसी शॉटपुट खिलाड़ी

एशियन गेम्स की कांस्य पदक विजेता किरन बालियान...
spot_imgspot_img