Monday, June 17, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपुलिस का इंडियाना बार पर छापा, शराबियों में मची भगदड़

पुलिस का इंडियाना बार पर छापा, शराबियों में मची भगदड़

- Advertisement -
  • 22-बी पर भी पुलिस ने की छापेमारी, मैनेजर को जमकर फटकारा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: खुलेआम सड़कों, होटलों व गाड़ियों में शराब पीने वालो के खिलाफ लालकुर्ती पुलिस ने गुरुवार की देर रात में अभियान चलाया। इस दौरान खुले में शराब का सेवन कर रहे शराबियों में पुलिस के आते ही भगदड़ मच गई, पुलिस ने फिलहाल शराबियों को चेतवानी देकर छोड़ दिया। पुलिस टीम जैसे देर रात में इंडियाना बार पर पहुंची तो उसके बाहर गाड़ियों में लोग शराब पी रहे थे। पुलिस डंडा लेकर इनके पीछे दौड़ी तो भगदड़ मच गई। शराबी ने भी दौड़ लगा दी। कई लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया, इसमें कई बड़े घरों के अमीरजादे भी थे, जो महंगी गाड़ियों में शराब पी रहे थे। इनको पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया।

गुरुवार देर रात एसपी सिटी के आदेश पर थाना लालकुर्ती पुलिस ने खुले में शराब का सेवन कर रहे नशेड़ियों को खदेड़ा। पुलिस ने रात करीब दस बजे इंडियाना बार के बाहर चार पहिया गाड़ियों व खुले मैदान में शराब पी रहे लोगों फटकारा। इसके बाद सेंट जोजफ इंटर कॉलेज वाली सड़क पर चल रहे चिकन कार्नर पर तालाशी अभियान चलाया। यहां से पुलिस बाउंड्री रोड स्थित 22-बी बंगले पर पहुंची, जहां पर बार का कोई लाइसेंस नहीं हैं, लेकिन यहां भी लोग शराब का खुलेआम सेवन करते हुए पुलिस को मिले। पहले से ही 22-बी चर्चाओं में रहा हैं।

पुलिस ने मैनेजर को चेताया तथा शराब पीने वाले को चेतावनी देकर छोड़ दिया। इसके बाद होटल आॅलिविया में देर रात शराब का सेवन कर रहे लोगों को खदेड़ा। यहां से पुलिस बाउंड्री रोड पहुंची जहां खुलेआम सड़क किनारे गाड़ियों में शराब पी जा रही थी, जिन्हें चेताया गया। इसके बाद पुलिस कचहरी रोड से बेगमपुल नाले वाली रोड पर पहुंची और यहां गलियों में शराब का सेवन करने वाले लोगों को खदेड़ा। लालकुर्ती एसओ, इंदू वर्मा ने बताया कि खुले में शराब का सेवन करने वालो को अभी सिर्फ चेतावनी दी गई है। आगे भी छापे की कार्रवाई की जाएगी। अगली मार शराब पीते मिले तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कुंडा में फिर 4 राउंड फायरिंग, दहशत

परतापुर: कुंडा गांव में अराजक तत्वों द्वारा लगातर दहशत फैलाने के लिए लगातार फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही है। हालांकि कुछ दिन पहले हुई फायरिंग के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक सप्ताह के बाद फिर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। गुरुवार शाम चार बाइकों पर सवार आधा दर्जन से अधिक हथियार बंद युवकों ने एक घर पर चार राउंड फायरिंग कर दी। जबकि एक बुजुर्ग महिला को लाठी-डंडों से पीट दिया। घटना के बाद सूचना पर मौके पर पहुंची परतापुर थाना पुलिस ने युवकों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला

जिसमें कुछ युवकों की पहचान हुई। बताया जा रहा है कि कुंडा गांव का रहने वाले फूल कुमार एक फैक्ट्री में काम करता है। गुरुवार शाम के समय फूल कुमार व उसकी पत्नी और बच्चे घर में ही थे। शाम लगभग छह बजे चार बाइकों पर सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने फूल कुमार के घर के दरवाजे व शटर पर अंधाधुंध फायर झोंक दिए और मौके से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बताया गया कि फायरिंग करने वाले युवक शंकर नगर के रहने वाले हैं। परतापुर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में तीन युवकों राहुल, विपुल और आकाश की पहचान हो गई है। जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हत्यारे को आजीवन कारावास

मेरठ: न्यायालय अपर जिला कोर्ट संख्या-12 ने हत्या के मामले में आरोपी मोनू पुत्र भीकम निवासी अमरोली थाना फलावदा को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं अंकन 10 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया। सरकारी वकील अमित धामा ने बताया कि वादी मुकदमा ने थाना फलावदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके जेठ मोनू का उसके ससुर भीकम सिंह से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। आरोपी जेठ ने उस समय शराब पी रखी थी। लड़ाई होने पर उसके पति मोंटू कुमार पिता को छुड़ाने के लिए गया

तो उसके जेठ ने गाली देते हुए उसे पर दाव से प्रहार किया जो उसकी गर्दन के बांयी तरफ लगा और उसका पति मोंटू वही लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। वादिनी और उसके ससुर मोंटू को अस्पताल ले गए जहां दौरान उपचार उसकी मृत्यु हो गई थी। न्यायालय में आरोपी ने कहा कि उसे झूठा फंसाया जा रहा है, जिसका सरकारी वकील ने कड़ा विरोध किया और न्यायालय में कई गवाह पेश किए। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनकर तथा पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को सजा सुनाई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments