जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर हुआ। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले को 23 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। अदालत ने पाया कि पता गलत पाए जाने के कारण समन नहीं दिया गया था। हालांकि, आतिशी अपने वकील के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं। शिकायत की एक प्रति अदालत में मौजूद उसके वकील को दे दी गई है।