1500 पुलिस कर्मियों का कांवड़ यात्रा ड्यूटी का मॉकड्रिल

  • पुलिस अधिकारियों ने मॉकड्रिल के जरिए कांवड़ रूटों की तैयारियों को परखा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: 1500 पुलिस कर्मियों को कांवड़ यात्रा मार्ग पर तैनात कर मॉकड्रिल किया गया। दरअसल, 22 से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों ने मॉकड्रिल के जरिए कांवड़ रूटों की तैयारियों को परखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। महत्वपूर्ण बात यह रही कि निर्धारित ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिसकर्मी मौजूद थे। कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत सातों रूटों को 6 सुपर जोन, 22 जोन और 63 सेक्टरों में बाटा गया है। उसके अनुसार अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

शुक्रवार को अफसरों ने इन तैयारियों को परखा। एसएसपी डा. विपिन ताडा का फरमान जारी होने के बाद सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंच गये। सुपर जोन का दायित्व एडिशनल एसपी के कंधों पर है। ऐसे में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात कमलेश बहादुर, एसपी क्राइम अवनीश कुमार, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र ने अपने-अपने रूटों का भ्रमण किया। यह सभी अफसर अपने अपने रूटों पर घूमे और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस मॉक ड्रिल की खास बात यह रही कि

22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर जो ड्यूटी लगाई गई हैं, उन पर वहीं सिपाही व दारोगा मौजूद रहे। अफसरों ने कई जगह रुक-रुककर उनसे बात की और आवश्यक निर्देश भी दिये। इसके अलावा क्षेत्र के थानेदारों से भी पुलिस अफसरों ने फीड बैंक मांगा। शाम को कई थाना प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्र के कांवड़ रूटों की खामियों से अफसरों को अवगत कराया।

बल्लियों पर बिजली के तारों से रोशन होगा कांवड़ मार्ग

कांवड़ यात्रा के लिए कई दशकों बाद भी सिस्टम चलाने वाले कांवड़ पटरी मार्ग पर पथ प्रकाश की स्थाई व्यवस्था नहीं कर पाए। कांवड़ पटरी मार्ग से होकर हर साल करोड़ों की संख्या में कांवड़िया देश के अलग-अलग कोनों में जाते हैं। तमाम अधिकारी आए और चले गए, लेकिन कांवड़ पटरी मार्ग पर इतने सालों बाद भी पथ प्रकाश की स्थायी व्यवस्था नहीं की जा सकी है। शुक्रवार को कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. व आईजी नचिकता झा कांवड़ यात्रा के नोडल अधिकारी एसपी टैÑफिक राघवेन्द्र मिश्रा के साथ तैयारियों का जायजा लेने को निकले।

उन्होंने मेरठ में नहर पटरी कांवड़ मार्ग के अलावा गाजियाबाद और पुरा महादेव तक के रास्ते का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने उन्हें कांवड़ यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। कितना फोर्स लगाया गया है तथा कांवड़ियों की सुविधा के लिए अन्य विभागों के सहयोग से और क्या-क्या व्यवस्थाएं की गयी हैं। कांवड़ पटरी मार्ग पर सड़क के गड्ढे भरवाए जाने का काम बडेÞ स्तर पर किया जा रहा है। पथ प्रकाश के लिए इस बार भी बिजली के तारों को टांगने के लिए बल्लियां लगायी जा रहीं हैं। इन बल्लियों पर तार खींचकर स्ट्रीट लाइटें लगायी जाएंगी। इसके अलावा झाड़ियों की भी सफाई कर दी गयी है।

22 से पहले सभी तैयारी होंगी पूरी

कांवड़ यात्रा नोडल अधिकारी एसपी सिटी राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो जाएगी। उससे पहले सभी तैयारी पूरी कर ली जाएंगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सेमिनार में सभी शिक्षकों ने अपने-अपने पर विचार प्रस्तुत किए

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: वीरा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट...

Bijnor News: अमला नदी में नहाने गए छात्र का शव बरामद

जनवाणी संवाददाता | अफजलगढ़: नगर के मोहल्ला किला में स्थित...

Uttarakhand News: दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है संस्कृत: धामी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: संस्कृत भारती अखिल भारतीय गोष्ठी में...

Deepika Padukone: बेटी और पति संग घर पहुंची दीपिका, अस्पताल से मिली छुट्टी, वीडियो वायरल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img