Saturday, December 28, 2024
- Advertisement -

Shamli News: खेत में किसान का शव मिलने से सनसनी

जनवाणी संवाददाता |

कांधला: देर शाम खेत में कार्य करने के लिए गए किसान का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नगर पंचायत एलम के विकास नगर निवासी किसान नरेंद्र पुत्र हरपाल के खेत जनपद बागपत की सीमा के समीप गांव नाला में है। शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे किसान अपने खेत पर कार्य से गया था किंतु देर रात तक भी घर वापस न लौटने पर परिजनों ने नरेंद्र की खोजबीन शुरू की।

खेत में जाकर देखा तो वहां नरेंद्र की चप्पल व अन्य सामान पड़े दिखाई दिए किंतु नरेंद्र का कोई पता नहीं चल पाया। जिस पर परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा नरेंद्र की तलाश में काफी देर तक खोजबीन की। देर रात्रि लगभग 12 बजे नरेंद्र का शव उसके खेत के नलकूप के समीप पड़ा मिला। शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है की किसान के शव पर किसी प्रकार के कोई चोट या अन्य कोई निशान नहीं है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भागवत के कथन के मायने

राष्ट्रीय स्वशयं सेवक संघ के प्रमुख डॉक्टोर मोहन भागवत...
spot_imgspot_img