Sunday, April 27, 2025
- Advertisement -

संघर्ष की आग में तपकर कुंदन से चमके वुशू खिलाड़ी

  • गॉडविन पब्लिक स्कूल में वेस्ट जोनल खेलो इंडिया वुशू महिला लीग के समापन समारोह में शामिल हुए प्रिंसिपल कमिश्नर जीएसटी डा. प्रेम वर्मा और सीडीओ नूपुर गोयल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गॉडविन पब्लिक स्कूल में 24 अगस्त से चल रही वुशू एसोसिएशन आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित वेस्ट जोनल खेलो इंडिया वुशू महिला लीग-2024 का मंगलवार को शानदार समापन हुआ। अंतिम दिन सांडा फाइट के फाइनल हुये। साथ ही ताओलू खिलाड़ियों ने वुशू कला में दक्षता का शानदार प्रस्तुतीकरीण मुख्य अतिथि के सामने किया। उन्होंने ओवरआॅल चैंपियनशिप ट्राफी, सांडा फाइट और ताओलू के विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी, मेडल और इनामी धनराशि के चेक प्रदान किये। इस दौरान खिलाड़ियों, आयोजकों, प्रशिक्षकों तथा आफिशियल्स की मौजूदगी ने माहौल को खेल भावना से भर दिया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रिंसिपल कमिश्नर जीएसटी ने डा. प्रेम वर्मा का स्कूल पहुंचने पर बुके देकर स्वागत किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की परफॉर्मेंस देखकर लगा कि खिलाड़ी संघर्ष की आग में तपकर कुंदन सी चमक हासिल कर रहे हैं। उन्होंने वुशू एसोसिएशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बाजवा, इंडिया ओलंपिक एसोसिएशन सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा और यूपी वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष सुहैल अहमद सहित सभी खिलाड़ियों, कोच, निर्णायकगण और अन्य स्टॉफ को प्रतियोगिता के सफल समापन पर बधाई दी।

01a

खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करने पहुंचीं मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने खिलाड़ियों से कहा कि मौजूदा समय में नारी सशक्तिकरण के लिये महिला आत्मरक्षा का बेहतर प्रशिक्षण वुशू खेल में प्राप्त करनी वाली खिलाड़ी और उन्हें अपनी प्रतिभा को साबित करने के लिये मेरठ में मंच देने का काम करने वाले आयोजक बधाई की पात्र हैं।

इन राज्यों के खिलाड़ियों ने बिखेरी हुनर की चमक

चार दिन तक चली प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की मेजबानी मे प्रतिभाग कर रहे राज्यों के बीच ओवरआॅल चैंपियनशिप में राजस्थान ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। यूपी दूसरे और एमपी तीसरे स्थान पर रही। सांडा फाइट में यूपी की टीम ने स्वर्ण पदकों की संख्या के आधार पर वर्चस्व कायम किया,

जबकि राजस्थान दूसरे और महाराष्टÑ तीसरे पायदान पर रही। इधर, ताओलू के नॉनक्वान, नंदाओ, चॉनक्वान आदि स्पर्द्धाओं में मेडल टेली में सर्वोच्च स्थान पर राजस्थान, दूसरे पायदान पर यूपी और तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने कब्जा किया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img