Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

हार जीत से भी बड़ी है स्वस्थ खेल भावना: डॉ. विनम्र शर्मा

  • गॉडविन पब्लिक स्कूल में फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, द आर्यंस की टीम ने जीती ट्रॉफी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गॉडविन पब्लिक स्कूल में 28 अगस्त से शुरू हुई चतुर्थ गॉडविन अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। फाइनल मैच गॉडविन और द आर्यंस की टीम के बीच खेला गया, जिसमें द आर्यंस की टीम ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी उठाई। गॉडविन की टीम उपविजेता रही। पूरे मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे छात्र-छात्राएं और स्कूल स्टॉफ ने खेल भावना का परिचय देते हुए टीमो का जमकर उत्साहवर्द्धन किया। स्कूल प्रधानाचार्य ने दोनो टीमों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया।

फाईनल मैच का शुभारंभ स्कूल प्रिंसिपल डा. विनम्र शर्मा ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस दौरान उन्होंने दोनो टीमों को फाइनल मुकाबले के लिये किये गये शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। कहा कि खेल के स्तर को उसकी ऊंचाई तक ले जाने का दारोमदार खिलाड़ियों के मैदान पर खेल के दौरान विरोधी टीम के प्रति किये गये व्यवहार पर निर्भर करता है। दोनों टीमों के बीच पहले हॉफ तक एक-दूसरे के गोलपोस्ट पर लगातार हमले करने की होड़ लग रही। द आर्यंस की टीम गॉडविन के गोल पोस्ट में तीन बार गेंद डालने में सफल रही। उधर, गॉडविन की टीम भी पूरे समय मैदान पर अपने तेज खेल से द आर्यंस की टीम को छकाकर गोलपोस्ट तक पहुंचने में कामयाब रही,

लेकिन इसे गोल में बदल नहीं सकी। टीम का दुर्भाग्य रहा कि वह पहले हॉफ में तीन शून्य से पीछे रही। जबकि दूसरे हॉफ की फाइनल सीटी बजने तक द आर्यंस की टीम एक ओर गोल दागने में कामयाब रही। मैच के समापन पर विजेता और उप विजेता टीम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत के जितने मायने हैं उससे अधिक महत्व इस बात का है कि आप किस भावना खेले। इस दौरान स्कूल के स्पोटर्स आफिसर पीपी डॉन, ऋतु शर्मा व अन्य स्कूल स्टॉफ, छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जम्मू कश्मीर इलेक्शन 2024 फेस वन: 24 विधानसभा सीटों हुए संपूर्ण मतदान का पढ़िए पूरा हाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...
spot_imgspot_img