जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने पेंशनर्स दिवस पर पेशन धारियों की समस्याओं को सुनकर समय से उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को शामली कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की समस्याओं को सुनते हुए उनकी सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समय से निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोषागार से संबंधित किसी भी समस्या, कठिनाई इंगित नहीं की गई साथ ही कोषागार शामली के कार्य व्यवहार की प्रशंसा भी की गई।
इस दौरान पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की है कि जो उनकी राशिकरण की कटौती की जाती है वो 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष तक ही की जाए। पेंशनरों को आयुष्मान भारत योजना के तहत चिकित्सालय नामित करने की मांग।
सरकारी बसों में यात्रा नि:शुल्क आदि के अलावा पेंशनरों को कोविड-19 के कारण रोके गये। डीए को भुगतान के आदेश पारित किए जाएं। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार, पेंशन सहायक सुनील कुमार संबंधित विभाग के अधिकारी व पेंशनर पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।