Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

रोहटा थानाक्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद, 48 घंटे में दूसरी हत्या कर पुलिस को दी खुली चुनौती

  • घर के आंगन में चारपाई पर सोते वक्त युवक को मारी गोली

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। रोहटा थानाक्षेत्र में इनदिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। लगातार हो रही वारदात से क्षेत्रवासियों में डर का पैदा हो गया है। चर्चा तो ये भी हो रही है कि कब किसकी हत्या या मर्डर हो जाएगी कुछ नहीं कहा जा सकता। अब पुलिस क्या कर रही है। समझ से बाहर है।

आपको बता दें कि मेरठ जिले के रोहटा थानाक्षेत्र अंतर्गत गांव मिर्जापुर दमगड़ी के रहने वाले प्रवेश शर्मा की सुबह तीन बजे के करीब गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रवेश शर्मा अपने पिता नंदकिशोर, दादी और अपनी छोटी बहन के साथ घर के आंगन में ही सो रहे थे।

हालांकि घर में आंगन के ऊपर छत में लोहे का जाल भी लगा है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वालों ने छत के रास्ते आंगन के जाल पर उतरे और जाल के बीच से प्रवेश शर्मा को गोली मारी है।

गोली प्रवेश शर्मा की गर्दन में लगी है जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही घरवाले जाग उठे मगर, तब तक आरोपी काम को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। घरवालों ने आनन फानन में तुरंत रोहटा थाना पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर सरूरपुर और रोहटा दोनों थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली।

फिलहाल पुलिस वालों ने मृत युवक के परिजनों से लंबी पूछताछ की है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी भी चेक किए हैं।

सवाल बड़ा है कि पुलिस कर क्या रही है, इससे 48 घंटे पहले एक और हत्या की वारदात हो चुकी है मगर यही पुलिस अभी तक हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अब देखना है कि इस केस में कहां तक पहुंचती है।

फिलहाल कोई भी पुलिस का अधिकारी सीधा जवाब देने की बजाय बस रटा रटाया जवाब कि ‘घटना की जांच की जा रही है’ देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img