Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

Muzzaffarnagar News: गैंगस्टर की 6.81करोड़ की संपत्ति कुर्क, तीन राज्यों में फैली हुई है अजय उर्फ अजीत की संपत्ति

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पेशेवर माफियाओं व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जानसठ पुलिस व प्रशासन द्वारा अजय उर्फ अजीत की उत्तराखण्ड सहित 03 राज्यों में फैली 6.81 करोड़ अवैध संपत्तियों को कुर्क किया गया है।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पेशेवर माफियाओं व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध की जा कार्रवाई के तहत थाना जानसठ पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड राज्य सहित 03 जनपदों में फैली गैंगस्टर अपराधी अजय उर्फ अजीत की चल-अचल संपत्तियों की कुर्की की गयी।

थाना जानसठ पुलिस तथा उत्तराखण्ड राज्य व मेरठ एवं गाजियाबाद के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ उत्तराखण्ड राज्य के ऋषिकेष में तथा उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद व मेरठ में गैंगस्टर अपराधी अजय उर्फ अजीत पुत्र किरन सिंह उर्फ किरणपाल निवासी ग्राम जीतपुर थाना मुरादनगर, गाजियाबाद हाल निवासी 9/10 वण्डर सिटी ग्राम खडोली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ की करीब 6.8 करोड रूपये (बाजार मूल्य) की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है।

कुख्यात अपराधी अजय उर्फ अजीत के खिलाफ थाना जानसठ मैं गैंगस्टर उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मुकदमे में 14(1) गैंगस्टर अधिनियम में संपत्ति को कुर्क किया गया है।

अजय पर ये हैं आरोप

गैंगस्टर अपराधी अजय उर्फ अजीत द्वारा हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधडी-कूटरचना, अवैध शस्त्रों की तस्करी आदि जघन्य अपराध कर अवैध रूप से धन अर्जित कर चल व अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी थी तथा स्वयं के व अपनी पत्नी और पुत्र के नाम करायी गयी। अजय उर्फ अजीत के विरुद्ध दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संगीन धाराओं में 09 अभियोग पंजीकृत है। थाना जानसठ पुलिस ने अजय उर्फ अजीत द्वारा अपराध के माध्यम से अर्जित की गयी लगभग 6.8 करोड की चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया है।

ये संपत्ति हुई कुर्क

1.दुकान सं0 6 व 7 जो प्लाट नं0 491 क्षेत्रफल 281.65 वर्ग मीटर सैक्टर प्रथम पाकेट सी आवासीय योजना वेदव्यासपुरी टीपीनगर मेरठ मे अभियुक्त के पुत्र रविकान्त के नाम है जिसकी कीमत करीब 10000000 रुपये है।
2. दुकान व गोदाम खसरा संख्या 772 क्षेत्रफल 269.23 वर्ग मीटर जे0डी0 एन्क्लेव राजस्व ग्राम खडौली थाना टीपीनगर जिला मेरठ अभियुक्त की पत्नी कविता के नाम है जिसकी कीमत करीब 17500000/ रुपये है।
3.मकान खसरा नं0 653 क्षेत्रफल 195.75 प्लाट नं0 सी 9/10 वण्डर सिटी कालोनी राजस्व ग्राम थाना कंकरखेडा जिला मेरठ जो अभियुक्त की पत्नी कविता के नाम है जिसकी कीमत करीब 16000000/ रूपये है।
4. प्लाट खसरा सं0 772 क्षेत्रफल 117.05 वर्ग मीटर प्लाट नं0 12 जे०डी० एनक्लेव राजस्व ग्राम खडौली थाना टीपीनगर जिला मेरठ जो अभियुक्त ने कार्यवाही से बचने के लिए उपहार मे पुत्र सूर्यकान्त के नाम किया गया है जिसकी कीमत करीब 5000000/ रूपये है।
5. दुकान/गोदाम खसरा सं0 505/579A/579B में क्षेत्रफल 125.41 वर्ग मीटर आवासीय प्लाट राजस्व ग्राम खडौली थाना कंकरखेडा जिला मेरठ जो अभियुक्त ने कार्यवाही से बचने के लिए उपहार मे पुत्र सूर्यकान्त के नाम किया गया है जिसकी कीमत करीब 8000000/ रूपये है।
6. आवासीय फ्लेट थर्ड फलोर खसरा सं0 532 मि०, क्षेत्रफल 30 वर्ग मीटर हरिपुर कला ऋषिकेश तहसील ऋषिकेश जनपद देहरादून उत्तराखण्ड जो अभियुक्त की पत्नी कविता के नाम है जिसकी कीमत करीब 3000000/ रुपये है।
7.आवासीय फ्लैट अपार्टमेण्ट 807 ब्लाक O टाईप G वीवीआईपी एन्क्लेव राजनगर एक्सटेन्शन नूर नगर थाना नन्दग्राम गाजियाबाद जो स्वयं अभियुक्त अजय उर्फ अजीत के नाम था दौराने कार्यवाही सम्पत्ति बचाने के लिए अन्य को बेचा गया है जिसके सम्बन्ध में अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, कीमत करीब 5000000/ रुपये है।
6. पल्सर मोटरसाइकिल यू०पी० 14 एडब्लू 4694 (अभियुक्त के नाम, कीमत करीब 32000 रुपये) (जब्त/कुर्क)
7. बुलेट मोटरसाईकिल यू०पी० 14 डीआर 6807 (अभियुक्त के नाम, कीमत करीब 65000 रुपये)
8. बुलेट क्लासिक मोटरसाइकिल यू०पी० 15 बीएम 1219 (अभियुक्त के नाम, कीमत करीब 52000 रुपये)
9. मारुति ब्रेजा कार यू०पी० 14 सीवाई 3724 (अभियुक्त की पत्नी कविता के नाम, कीमत करीब 460000 रुपये)
10.स्कूटी यू०पी० 15 बीवी 4438 (अभियुक्त की पत्नी कविता के नाम, कीमत करीब 22000 रुपये)
11. टीवीएस मोटरसाईकिल यू०पी० 14 सीएच 1797(अभियुक्त के पुत्र सूर्यकान्त के नाम कीमत करीब 7000 रुपये)

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘औरमैक्स मीडिया लिस्ट’ में प्रभास पहली पायदान पर

'औरमैक्स मीडिया' द्वारा हाल ही में जारी की गई...

2024: छोटे बजट की फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर मचाया धमाल

साल 2024 में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जिनका...

आंसुओं के प्रकार

अक्सर एक बात कही जाती है, आंसू हमेशा सच्चे...

सुरक्षित यातायात की गडकरी नीति

भारत में बढ़ते सड़क हादसे चिंता का विषय है।...
spot_imgspot_img