Tuesday, April 8, 2025
- Advertisement -

Sharadiya Navratri 2024: इस दिन से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्र, माता रानी की कृपा पाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सनतान धर्म में नवरात्रि को बेहद शुभ दिन माना जाता है। माता रानी के भक्त नवरात्रि में पूरे नौ दिन मां की सेवा में अपने आप को स​मर्पित कर देते हैं। वहीं, साल में चार बार नवरात्रि मनाई जाती है। जिसमें दो गुप्त होती है तो वहीं दो को सभी मनाते हैं। वहीं, अब शारदीय नवरात्रि की तैयारी शुरू हो जाएंगी। दरसअल, इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्तूबर से मनाई जाएंगी। जिसका समापन 11 अक्तूबर 2024 को नवमी के दिन होगा।

वहीं 12 अक्तूबर को विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा। ये नौ दिनों की अवधी माता रानी की पूजा अर्चना को पूरी तरह से समर्पित है। इस दौरान देवी दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है, जिनमें शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, और सिद्धिदात्री माता का नाम शामिल है।

देवीपुराण के अनुसार गुरुवार से नवरात्रि की शुरुआत होने पर देवी का आगमन पालकी में होता है। इस दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाता है, जिससे व्रत और पूजा का संपूर्ण फल मिलता है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

स्वच्छता का ध्यान

शारदीय नवरात्रि के दिनों में घर के कौने-कौने की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान कही भी धूल व गंदगी को इकट्ठा न होने दें। मान्यता है कि जिस घर में गंदगी होती हैं, वहां धन की देवी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। इसलिए स्वच्छता का खास ध्यान रखें।

घर को खाली न छोड़े

यदि आप नवरात्रि में कलश स्थापना के साथ-साथ अखंड ज्योत जा रहे हैं, तो भूलकर भी घर को खाली ना छोड़ें। इस दौरान घर में किसी न किसी सदस्य का मौजूद होना बेहद जरूरी होता है।

इस बात का रखें ध्यान

शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के दिनों में बाल और दाढ़ी नहीं कटवानी चाहिए। इस दौरान नाखून भी न काटे। ऐसा करने से आपको अशुभ परिणामों की प्राप्ति हो सकती हैं।

सात्विक भोजन

नवरात्रि के दिनों में सात्विक भोजन का सेवन करना चाहिए। इस दौरान घर में लहसुन-प्याज का उपयोग न करें। साथ ही परिवार में भी किसी को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

दिन में नहीं सोना चाहिए

व्रत रख रहे लोगों को दिन में नहीं सोना चाहिए। इसके अलावा किसी की बुराई और मन में नकारात्मक विचारों को लाने से बचना चाहिए। मान्यता है कि इससे व्रत खंडित हो सकता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: बदमाशों ने बिजनेसमैन को मारी गोली, फिर चाकू से गोदकर बेरहमी से कर दी हत्या 

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र में स्थित भूड़बराल...
spot_imgspot_img