जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार यानि सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता रेप मर्डर केस में गतिरोध को खत्म करने के लिए आंदोलनकारी डॉक्टरों को बातचीत के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि, बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत ने बताया कि डॉक्टर्स को शाम पांच बजे मुख्यमंत्री आवास पर आमंत्रित किया गया है। बारहाल, डॉक्टर्स का कहना है कि वे शाम को एक अहम बैठक करेंगे। इसके बाद ही मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर फैसला लिया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने लिखा, ‘यह पांचवीं और अंतिम बार है, जब हम मुख्यमंत्री और प्रतिनिधियों के बीच बैठक के लिए आपसे संपर्क कर रहे हैं। शनिवार को हुई हमारी चर्चा के मुताबिक हम एक बार फिर आपको चर्चा के लिए मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित आवास पर बैठक के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
वहीं, मुख्य सचिव पंत ने उम्मीद जताई कि डॉक्टर्स यह समझेंगे कि बैठक की कोई लाइव स्ट्रीमिंग या वीडियोग्राफी नहीं हो सकती, क्योंकि मामला सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। इसके बजाय बैठक के मिनट्स को रिकॉर्ड किया जाएगा और इस पर दोनों से हस्ताक्षर कराए जाएंगे।’
क्या बोले डॉक्टर्स?
मेल का जवाब देते हुए आंदोलनकारी डॉक्टर्स ने कहा कि वे आपस में चर्चा करेंगे और फिर बैठक में भाग लेने के अपने निर्णय के बारे बताएंगे। सरकार द्वारा संचालित अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने 9 अगस्त को एक डॉक्टर के दुष्कर्म-हत्या के विरोध में काम बंद कर रखा है।