- डीएम ने एसडीएम सदर के साथ रात भ्रमण कर 25 कंबल किए वितरण
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: डीएम रमाकांत पाण्डेय ने रात 12 बजे एसडीएम सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक के साथ शहर बिजनौर का भ्रमण कर सर्दी से ठिठुरते किसान बन्धुओं और जरूरतमंद व्यक्तियों को 25 कंबलों का वितरण किया। डीएम रमाकांत पाण्डेय ने शुक्रवार की रात 12 बजे एसडीएम सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक के साथ शहर बिजनौर का भ्रमण कर जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल का वितरण किया।
उन्होंने बताया कि शीत लहर के कारण बढ़ती सर्दी के दृष्टिगत रात्रि में शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा किया गया और भ्रमण के दौरान बिजनौर चीनी मिल में गन्ना लाने वाले दस किसान बन्धु बिना कंबल के पाए गए, जिन्हें तत्काल कंबल उपलब्ध कराए गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नगीना रोड पर सर्दी से ठिठुरते 15 जरूरतमंद लोग पाए, उन्हें भी सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए कंबल उपलब्ध कराए गए।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1