Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

Khatron Ke Khiladi Season 14: खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विनर का नाम हुआ लीक, जानिए कौन होगा विनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। रोहित शेट्टी का रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ घर घर में छाया हुआ है। लेकिन अब खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का फिनाले नजदीक आ रहा है। रोहित शेट्टी के इस शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को देखने के लिए जिगरा चाहिए होता है। दरअसल, विनर का नाम सामने आने से पहले ही लीक हो गया है। खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विनर का नाम जानने के लिए फैंस बेसब्र है और जानना चाहते है कि वो कौन है जो अपने नाम करेगा ट्रॉफी।

कौन है रेस में शामिल

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 की फिनाले की रेस में कौन-कौन शामिल हैं। इस लिस्ट में गशमीर महाजनी, सुमोना चक्रवर्ती , करणवीर मेहरा, अभिषेक कुमार, कृष्णा श्रॉफ, निमृत कौर अहलूवालिया, यति फतनानी, शालीन भनौट के नाम शामिल हैं। वहीं सोशल मीडिया पर लोग अपने फेवरेट कंटेस्टेंट की जीत के लिए नाम दे रहे हैं।

जानिए कौन होगा विनर

इसी बीच बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के फैन पेज पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें विनर के नाम का दावा किया गया है और उसके नाम से साथ फोटो भी शेयर की है जिसमें कंटेस्टेंट के नाम पर विनर की मोहर लगी है और वो रोहित शेट्टी के साथ दिखाई दे रहे हैं। दरअसल वो और कोई नहीं बल्कि फाइनलिस्ट करणवीर मेहरा हैं। हालांकि ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

कब होगा फिनाले

अब ये भी जान लेते हैं कि रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 सा फिनाले कब होगा? बता दें कि शो का ग्रैंड फिनाले 15 सितंबर को शूट हो चुका है। इसमें आलिया भट्ट और वेगांग रैना ने शिरकत की थी। वो अपनी आने वाली फिल्म जिदरा के प्रमोशन के लिए आए थे। वहीं शो के ग्रैंड फिनाले की डेट की बात करें तो वो 27 सितंबर 2024 को कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होगा। आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

IND-PAK तनाव पर UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की बढ़ी चिंता, बोले-“दुनिया टकराव नहीं झेल सकती”

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली:भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के...
spot_imgspot_img